उत्तराखंड

गवर्नरमेंट पेंशनर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की जनपद इकाई ने, गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर जताया गुस्सा

IMG 20210919 130314 गवर्नरमेंट पेंशनर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की जनपद इकाई ने, गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर जताया गुस्सा

Nirmal गवर्नरमेंट पेंशनर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की जनपद इकाई ने, गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर जताया गुस्सा                (निर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

गोल्डन कॉर्ड में सामने आ रही खामियों को लेकर पेंशनर्स  नराज  हो गये है। अल्मोड़ा में आज गवर्नरमेंट पेंशनर्स आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की जनपद इकाई ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करके कड़ा आक्रोश जताया है।

पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इस दौरान पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पेंशनर्स का आरोप है कि सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड के नाम पर उनकी पेंशन से अवैध कटौती की जा रही है।

साथ ही सरकार द्वारा जो अस्पताल इस योजना के अधीन रखे गए थे,  इन अस्पतालों में पेंशनर्स के लिए इलाज  की कोई सुविधा  नहीं है।  पेंशनरों का कहना है कि  सरकार द्वारा उनका मजाक बनाया जा रहा है जिसे वो किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गोल्डन कॉर्ड से हो रही अवैध वसूली बंद की जाये
लोगों का कहना है कि गोल्डन कॉर्ड से हो रही अवैध वसूली बंद की जाये, और पुरानी व्यवस्था लागू की जाए। वही, गोल्डन कार्ड के नाम पर अब तक पेंशन से की गई कटौती की राशि भी ब्याज सहित लौटाने की मांग लोगों कर रहे हैं।

Related posts

Republic Day: परेड में शामिल हुई उत्तराखंड की ‘केदारखंड’ झांकी, अद्भुत रहा नजारा

Aman Sharma

सीएम त्रिवेंद्र रावत के प्रोटोकॉल अधिकारी को फोन पर मिली हरि की पैड़ी उड़ाने की धमकी

Trinath Mishra

स्वामी चिदानंद मुनि ने पर्यावरण के लेकर की केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात

piyush shukla