featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीला

w6 उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीला

Nirmal Almora उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीलारिपोटर निर्मल उप्रेती

उत्तराखंड के सांस्कृतिक नगर के नाम से प्रसिद्ध अल्मोड़ा जिलें में अब रामलीला के लिए महीने भर से तैयारी चलती है। यहां की रामलीला में बहुत खास बात है जो शास्त्रीय संगीत के रागों और ठुमरी जैसी विधाओं में की जाती है। उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला के मंचन का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है।

w4 उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीला

आज भी यहां सदियों से चली आ रही गौरवशाली परंपरा जिंदा है। रामलीला के मंचन के लिए एक माह तक कलाकार तालीम लेते हैं और रियाज़ करते हैं। यहां की रामलीला की एक खास बात यह भी है कि कलाकार गायन भी खुद करते हैं और रामलीला कई तरह के रागों में गाई जाती है। सांस्कृतिक नगरी में एक दर्जन से ज़्यादा जगहों पर रामलीला का मंचन होता है. कलाकारों की ज़ुबानी जानिए कि परंपरा कितनी ऐतिहासिक और रोचक रही है|

w6 उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीला

अल्मोड़ा के मंचन करने वाले कलाकार एक माह तक देर रात तक अभ्यास करते हैं। कई दशकों से मंचन कर रहे कलाकार बताते हैं कि रामलीला भैरवी, श्याम कल्याण, जयजयवन्ती, परज, विहाग सहित कई रागों में गाई जाती है। 

w7 उत्तराखंड : सदियों पुरानी परंपरा का जीवंत उदाहरण अल्मोड़ा की रामलीला

Related posts

69000 भर्ती: सीएम आवास को घेर सकते हैं ‘आरक्षण घोटाले’ का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी!

Shailendra Singh

इंदिरा गांधी की तरह अपनी भूल कबूल करें पीएम मोदी : चिदंबरम

shipra saxena

वसीम बीजेपी को खुश करने के लिए दे रहे बेबुनियाद बयान: लतीफ

Vijay Shrer