featured उत्तराखंड

धामी को पीएम मोदी का आशीर्वाद: तारीफ के साथ सीएम धामी को पीएम ने सौंपा नया लक्ष्य, कहा- केंद्र करता रहेगा उत्तराखंड का सहयोग

WhatsApp Image 2021 10 07 at 7.09.37 PM धामी को पीएम मोदी का आशीर्वाद: तारीफ के साथ सीएम धामी को पीएम ने सौंपा नया लक्ष्य, कहा- केंद्र करता रहेगा उत्तराखंड का सहयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तेजी से कोरोना टीकाकरण हो रहा है।

तारीफ के साथ सीएम धामी को पीएम ने सौंपा नया लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में तेजी से कोरोना टीकाकरण हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे। पीएम ने कहा कि भारत ने कोविड वैक्सीन प्लेटफार्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कैसे किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में बहुत तेजी से कोविड टीकाकरण हो रहा है। राज्य सरकार के प्रभावी मैनेजमेंट से उत्तराखंड बहुत जल्द 100 प्रतिशत पहली डोज पूरी करने वाला है।

उत्तराखण्ड में जलजीवन मिशन में हुआ काफी काम

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया था। अटल जी मानते थे कि कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है। उन्हीं की प्रेरणा से देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में जलजीवन मिशन शुरू होने से पहले उत्तराखण्ड के सिर्फ 1 लाख 30 हजार घरों में ही नल से जल पहुंचता था। आज उत्तराखण्ड के 7 लाख 10 हजार से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचने लगा है।

देश की सुरक्षा में उत्तराखंड की बड़ी भूमिका- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। ये हमारी सरकार ही है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाईयों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की। उत्तराखंड की देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका रही है। यहां के नौजवान, भारतीय सुरक्षा बलों की आन बान और शान हैं। पीएम मोदी ने कहा कि केदारनाथ धाम में सुविधा बढ़ाई जा रही है, चारधाम परियोजना देश दुनिया के श्रद्धालुओं को आसान बनाने के साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ रही है।

उत्तराखंड को इमानदारी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयास, यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने का आधार है। यहां कनेक्टिविटी के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। चारधाम ऑलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, उड़ान में हवाई सेवाएं आदि से उत्तराखण्ड की जनता को काफी लाभ मिलने वाला है।

Related posts

मनोहर ने बचपन में देखी थी वयस्क फिल्म, मां से बचने के लिए बनाया था ये बहाना

Breaking News

UP News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rahul

तीसरा चरण: लोकसभा की 116 सीटों पर मतदान जारी, बूथों पर लगी लम्बी कतारें

bharatkhabar