featured उत्तराखंड

Uttarakhand News: देहरादून में व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 162 व्यापार मण्डलों और संगठनों को किया संबोधित

WhatsApp Image 2023 06 11 at 10.37.16 PM Uttarakhand News: देहरादून में व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 162 व्यापार मण्डलों और संगठनों को किया संबोधित

Uttarakhand News: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के एक स्थानीय होटल में आयोजित “व्यापारी सम्मेलन” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें:- 

WTC Final 2023 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा, भारत को 209 रनों से हराया

इस कार्यक्रम में सम्मिलित देहरादून व्यापार मण्डल सहित 162 व्यापार मण्डलों और संगठनों से जुड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत न केवल सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, बल्कि निरंतर बढ़ती अर्थव्यवस्था भी है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और प्रतिभा के 4टी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 10.37.16 PM 1 Uttarakhand News: देहरादून में व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 162 व्यापार मण्डलों और संगठनों को किया संबोधित

अगले 25 वर्षों में भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में होगा विकसित
सीएम ने कहा कि अगले 25 वर्षों में जब भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा, उसमें व्यापारियों, उद्यमियों का अहम योगदान होगा। व्यापारी, उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ब्राण्ड इण्डिया के सबसे अच्छे ब्राण्ड अम्बेसडर भी हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मोदी ने 9 वर्ष के उत्कर्ष कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के उत्थान एवं संवर्द्धन हेतु अनेकों योजनाएं देश को दी है। ऐसी योजनाएं जिनके द्वारा आज देश के गरीब से गरीब व्यक्ति रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा आसानी से प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई |

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गोवा और देहरादून के बीच डायरेक्ट हवाई सेवा शुरू की जा रही है। अब मात्र दो घंटे में देहरादून से गोवा पंहुचा जा सकेगा। इससे राज्य में पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। हमारी सरकार द्वारा एमएसएमई और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने व निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार कर रही है।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 10.37.15 PM Uttarakhand News: देहरादून में व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 162 व्यापार मण्डलों और संगठनों को किया संबोधित

उन्होंने कहा कि हाल ही में देहरादून से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को विकास के नवरत्न की बात कही। जिसके तहत केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में ₹1300 करोड़ से पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ₹2500 करोड़ की लागत से केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब रोपवे का कार्य किया जा रहा है। मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर काम किया जा रहा है। राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में 4000 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं। 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर में AIIMS सेटेलाइट सेंटर का विस्तार किया जा रहा है। 2,000 करोड़ रुपये की टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना पर कार्य हो रहा है। ऋषिकेश – हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर भी जल्द काम शुरू होगा।

सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का विषय गंभीर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का विषय गंभीर है। माननीय न्यायालयों के आदेशों के क्रम में प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के समाप्त कराने का अभियान चलाया जाता है। इस दिशा में आमजन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आगे भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मुद्दों को गंभीरता से लेगी तथा न्यायसंगत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड में भी हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमारे राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए की गई पहल पूरे देश में एक नजीर बन सकती हैं। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून सबसे कम समय में लागू करने का श्रेय हमारी राज्य सरकार को जाता है।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 10.37.15 PM Uttarakhand News: देहरादून में व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 162 व्यापार मण्डलों और संगठनों को किया संबोधित

उत्तराखण्ड को मिला जी 20 की तीन बैठकों के आयोजन का सुअवसर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक दृष्टि से अपेक्षाकृत छोटे राज्य के लिए वास्तव में यह अत्यंत गौरवशाली उपलब्धि है, जिसे जी 20 की तीन बैठकों के आयोजन का सुअवसर मिला है। हम राज्य में आयोजित होने वाली आगामी जी 20 की बैठक के लिए अत्यन्त उत्साहित एवं उत्सुक हैं। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि राज्य में जी 20 की सभी बैठकों के हमारे अनुभव अविस्मरणीय रहेंगे | राज्य में जी 20 के सम्मेलनों का आयोजन हमारे लिए नए अवसर, नए अनुभव, अपनी पारम्परिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत, पर्यटन की क्षमताओं को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, श्री खजान दास, सविता कपूर, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अनिल गोयल तथा 162 विभिन्न व्यापार मण्डलो व संगठनों के सदस्य, भारी संख्या में व्यापारी तथा उद्योगपति उपस्थित थे |

Related posts

चीन से दोस्ती करना नेपाल को पड़ा भारी, मुसीबत में नेपाल की ओली सरकार..जानिए क्यों?

Mamta Gautam

अमेरिका ने सीरिया पर दागी 100 मिसाइलें, असद ने कहा- हमला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है

rituraj

नेपाल के पीएम की बच जाएगी कुर्सी..

Rozy Ali