featured उत्तराखंड

ALMORA NEWS: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लगेगी MRI मशीन

ALMORA ALMORA NEWS: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लगेगी MRI मशीन

Nirmal Almora 1 ALMORA NEWS: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लगेगी MRI मशीननिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा 

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अब धीरे धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज में जल्द ही अब एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी, साथ ही 50 बेड का एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वार्ड बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- राजस्थान: उदयपुर में आयकर विभाग ने रियल एस्टेट के कारोबारियों के 39 ठिकानों पर की रेड

यहां एमआरआई मशीन लगने से अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर के मरीजों को अब हल्द्वानी या फिर अन्य जगहों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

ALMORA 2 ALMORA NEWS: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लगेगी MRI मशीन

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी पी भैसोड़ा ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को द्वितीय वर्ष की मान्यता मिलने के बाद अब मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में यहाँ एमआरआई मशीन स्थापित की जा रही है।

अब तक यह एमआरआई मशीन सिर्फ हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में ही थी। जिससे यहाँ के मरीजों को एमआरआई के लिए बाहर जाना पड़ता था। इसके अलावा मरीजों के बेहतर उपचार के लिए एक 50 बेड का आधुनिक वार्ड बनाया जा रहा है।

Related posts

मथुरा, कैराना व दादरी पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी ‘विशेष रिपोर्ट’

bharatkhabar

जाह्नवी कपूर के सामने ऐसे गिरा ये सख्स, मिला ये रिएक्शन

mohini kushwaha

प्रेस कांफ्रेंस में बोली शमी की पत्नी, गाड़ी से फोन गायब होने के बाद बदला बर्ताव

Rani Naqvi