featured देश यूपी

मथुरा, कैराना व दादरी पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी ‘विशेष रिपोर्ट’

Ram Naik मथुरा, कैराना व दादरी पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजी 'विशेष रिपोर्ट'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर दी गई रिपोर्ट का गहन अध्ययन करने के बाद तैयार की गई अपनी ‘विशेष रिपोर्ट’ राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी को भेज दी है।

Ram Naik

वहीं मुख्यमंत्री ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों और अतिक्रमण को लेकर राज्यपाल द्वारा दिए गए सुझावों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक को बीती 29 जून को रिपोर्ट भेजी थी, जिसका अध्ययन कर राज्यपाल ने 9 जुलाई को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति के संज्ञानार्थ प्रेषित की है।

राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने यह भी अवगत कराया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को लेकर उनके सुझाव पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्य सचिव के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों को पत्र भेजकर जानकारी मांगी गई है कि सरकारी जमीनों पर कब से और कितने अवैध कब्जे हुए हैं तथा उस जमीन की मौजूदा मालियत क्या है।

सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के संबंध में किस प्रकार कार्यवाही की जाएगी, इस संबंध में भी मंडलायुक्तों से जानकारी मांगी गई है।

(आईएएनएस)

Related posts

आप नेता संजय सिंह के घर पोती कालिख, सांसद ने कहा- बीजेपी ने हमला कराया

pratiyush chaubey

उत्तराखंड में बोले आप नेता, अगर सरकार हमें जिम्मेदारी दे तो चंद घंटों में बनवा सकते हैं टूटा पुल

Rani Naqvi

प्रिंसिपल की इस वजह से छात्र ने कर दी गोली मार कर हत्या

Vijay Shrer