Breaking News उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: दीपावली पर बिकने वाले मिलावटी सामान को लेकर सरकार सख्त

diwali उत्तराखंड: दीपावली पर बिकने वाले मिलावटी सामान को लेकर सरकार सख्त

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में दीपावली के पर्व को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को मिलावटी खाद्दय  पदार्थो की बिक्री के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने को कहा है। सरकार के इस आदेश के बाद जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल ने जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, डेयरी के अधिकारियों की बैठक ली और वहां आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।diwali उत्तराखंड: दीपावली पर बिकने वाले मिलावटी सामान को लेकर सरकार सख्त

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली के आसपास बाजार में अधिकतर बिकने वाली मिठाई में मिलावट बढ़ जाती है। इसके तहत जनपद में आ रही सामग्री की आकस्मिक चेकिंग व सैपलिंग करें। उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा को लेकर किसी भी  प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सभी अधिकारियों को निर्देश देता हूं कि वे खाद्य सुरक्षा विभाग की छवी को बनाए रखने का काम करें और लोगों को कोई परेशानी न हो इस बात का खास ध्यान रखे।

उन्होंने कहा कि खाद्य अधिकारी अपने क्षेत्रों में जो कार्य कर रहे हैं, उसकी सूचना प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करेंगे। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी अपने स्तर से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे, ताकि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता आ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 अक्टूबर को होटल, रेस्टोरेंट, स्वीट्स की दुकानें व डेयरी प्रोड्क्ट बेचने वालों की बैठक आयोजित की जाए।

इस बैठक को लेकर उन्होंने बताया कि इसका मकसद सुरक्षा को लेकर पूर्ण जानकारी देना है। बता दें कि  बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सहायक निदेशक डेयरी ब्रजेश सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह सयाना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पाण्डे, मनोज सेमवाल, अर्पणा शाह, आशा आर्य, पवन कुमार सहित कई  लोग उपस्थित रहे।

Related posts

अल्मोड़ा: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू कर्नाटक ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

pratiyush chaubey

खट्टर के सभी तीर हुए निष्फल, भाजपा का हरियाणा में सिमटना लगभग तय

Trinath Mishra

कोर्ट की सुनवाई से पहले RSS का बयान,किसी भी कीमत पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए !

mahesh yadav