featured उत्तराखंड

Uttarakhand CM धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा, PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

WhatsApp Image 2023 12 07 at 4.39.49 PM Uttarakhand CM धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा, PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल पर की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

M-Pneumoniae: दिल्ली एम्स में मिले एम-निमोनिया के 7 पॉजिटीव केस

देवभूमि में निवेशकों की रुचिः धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अभी 3 लाख करोड़ के करार किए जा चुके हैं, जबकि 44 हजार करोड़ के करारों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कार्य करने के लिए निवेशकों द्वारा जो रुचि दिखाई गई है जिससे राज्य की प्रगति में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में कार्य करने की अनेक संभावनाएं, इन क्षेत्रों को विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे करारों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जा रही है, जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को सबसे अधिक रोजगार मिल सके।

WhatsApp Image 2023 12 07 at 4.39.49 PM 1 Uttarakhand CM धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा, PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के बड़े उद्योगपति ले रहे भागः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के तहत जो करार हुए हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारियों को भी इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश के बड़े उद्योगपति भाग ले रहे हैं। हेल्थ, वेलनेस, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, फार्मा एवं राज्य की आवश्यकतानुसार विभिन्न सेक्टरों पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन निवेशकों से करार हुए हैं, उनको राज्य में निवेश करने के लिए नीतियों का सरलीकरण भी किया गया है। निवेशकों के सुझावों के आधार पर 27 नई नीतियां बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन राज्य को निरंतर मिल रहा है। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए उनके मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 12 07 at 4.39.49 PM Uttarakhand CM धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा, PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव डॉ आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एवं आयोजन की तैयारियों में लगे अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

तूतीकोरिन मामला: शहर में भड़की हिंसा पर वेदांता ग्रुप का बयान, ‘हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं’

rituraj

किसी की सुनने को तैयार नहीं है ‘तानाशाह’ सरकार: कांग्रेस

Shailendra Singh

जम्मू कश्मीर से खत्म हो गया आतंक, पुलिस ने किया खुलासा..

Mamta Gautam