featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की

02 89 उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ एयरपोर्ट संचालन के लिए वन और पर्यावरण की क्लीयरेंस मिल गई है। उपकरण और मानव संसाधन उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी हो गई है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 07 अक्टूबर 2018 को देहरादून-पिथौरागढ़ उड़ान का उद्घाटन कर सकते हैं। इस सिलसिले में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की।

 

 

02 89 उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की
उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक की

इसे भी पढ़ेः  उत्तराखंडः इन्वेस्टर्स समिट के लिए फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने सभी तैयारियों की समीक्षा की। बताया गया कि शुरू में 09 सीटर एयरक्राफ्ट चलाया जाएगा। बाद में 20 सीटर एयरक्राफ्ट चलाने की योजना है। एयरपोर्ट मैनेजर, फ्लाइट सिक्योरिटी ऑफिसर, ऑपरेशन मैनेजर की तैनाती तय कर दी गई है। 75 सुरक्षा कार्मिकों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है।

फायर सर्विस के कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया है

आपको बता दें कि 75 सुरक्षा कार्मिकों के प्रशिक्षण के बाद फायर सर्विस के कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा मुख्य सचिव ने पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार कर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की समीक्षा की।बैठक में अपर मुख्य सचिव  ओम प्रकाश, निदेशक उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी  आर.राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अजस्र पीयूष 

Related posts

गलत साबित हुए 25 साल पहले आर्थिक नीतियों पर शक करने वाले: मनमोहन सिंह

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 65,493 पर पहुंचा

Rahul

राहुल ने 9वें सवाले के जरिए फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rani Naqvi