featured यूपी

कांग्रेस का मास्‍टरस्‍ट्रोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दी अहम जिम्‍मेदारी

कांग्रेस का मास्‍टरस्‍ट्रोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दी अहम जिम्‍मेदारी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। शायद इसीलिए कभी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के दाहिने हाथ रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग का चेयरमैन बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ: सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पूर्व कैबिनेट मंत्री और बुंदेलखंड के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन बसपा से बाहर होकर कांग्रेस में शामिल हुए और अब पार्टी में उनका कद कढ़ रहा है। मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सिद्दीकी को यूपी कांग्रेस कमेटी में मीडिया एवं संचार विभाग का चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही सतीश अजमानी को उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

 

कांग्रेस का मिशन 2022

मिशन 2022 की तैयारी में कोई कमी न रह जाए इसलिए कांग्रेस पहले मीडिया सेल को मजबूत करने में जुटा हुआ है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का साफ संदेश है कि निष्क्रिय व परिणाम न देने वालों को पद पर न रखा जाए और अब इसकी समीक्षा रिपोर्ट देने की जिम्‍मेदारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कंधों पर है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बारे में

यूपी के बांदा जिले के स्‍योढ़ा गांव निवासी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सियासी सफर की शुरुआत वर्ष 1988 में बांदा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने से हुई थी। इस चुनाव में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे बीएसपी (BSP) में शामिल हो गए। इसके बाद सिद्दीकी वर्ष 1991 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से बांदा सदर सीट से विधायक चुने गए। वहीं, वर्ष 1995 में मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बनीं तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कैबिनेट मंत्री बनाया।

बसपा ने पार्टी से कर दिया था निष्‍कासित

सिद्दीकी बीएसपी में रहने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और दिल्ली आदि के प्रभारी भी रहे। हालांकि, वर्ष 2017 में सिद्दीकी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त होने के आरोप में बसपा ने निष्‍कासित कर दिया। फिर पार्टी ने दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्‍यता भी खत्‍म करा दी थी। इसके बाद वर्ष 2018 में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। अब पार्टी ने उनके कद को बढ़ाते हुए उन्‍हें यूपी कांग्रेस कमेटी की मीडिया सेल का चेयरमैन बना दिया है।

Related posts

ब्रिक्स नेताओं के साथ सार्थक चर्चा हुई : मोदी

bharatkhabar

पश्चिम बंगाल से पहले असम पहुंचे पीएम मोदी, भूमिहीन लोगों को दिया बड़ा तोहफा

Aman Sharma

सरकारी कर्मचारियों पर सख्त हुए नीतीश, ढिलाई बरतने वालों को करेंगे बाहर

Breaking News