Breaking News featured देश

पश्चिम बंगाल से पहले असम पहुंचे पीएम मोदी, भूमिहीन लोगों को दिया बड़ा तोहफा

WhatsApp Image 2021 01 23 at 12.34.19 PM पश्चिम बंगाल से पहले असम पहुंचे पीएम मोदी, भूमिहीन लोगों को दिया बड़ा तोहफा

असम। जैसा कि सभी जानते हैं आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। जिसको देशवासियों द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ इस बार सरकार ने नेता जी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने को फैसला लिया है। जिसके चलते नेताजी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता जाएंगे, लेकिन उससे पहले पीएम असम पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक लाख से ज्यादा भूमिहीन लोगों को प्लॉट का तोहफा दिया। इसके साथ ही पीएम ने असम में कहा कि शिवसागर के महत्व को देखते हुए इसे देश की 5 सबसे आइकोनिक आर्कियोलॉजिकल साइट में शामिल करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है।

शिवसागर पहुंचे पीएम मोदी-

बता दें कि असम में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने चुनावी प्रचार को लेकर कमर कस ली और इसी क्रम में पीएम मोदी राज्य के दौरे पर हैं। असम के शिवसागर में पीएम मोदी ने लाभार्थियों को भूमि पट्टा प्रदान किया। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 1.06 लाख जमीन के पट्टों के वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। जिसके चलते पीएम ने कहा कि असम में जब हमारी सरकार बनी तो उस समय भी यहां करीब-करीब 6 लाख मूल निवासी परिवार जिनके पास जमीन के कानूनी कागज नहीं थे, लेकिन सर्वानंद सोनोवाल जी के नेतृत्व में यहां की सरकार ने आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए गंभीरता के साथ काम किया।

पीएम ने भूमिहीन लोगों को प्लॉट का तोहफा दिया-

इसके साथ ही पीएम मोदी ने असम में एक लाख से ज्यादा भूमिहीन लोगों को प्लॉट का तोहफा दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज असम की हमारी सरकार ने आपके जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर करने का काम किया है। एक लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की एक बहुत बड़ी चिंता अब दूर हो गई है।

Related posts

देश भर की ‘आशा’ प्रतिनिधियों ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात की

mahesh yadav

शादी के पहले इस बारे में भी बातें करना बहुत जरूरी है

piyush shukla

फिरोजाबादः नागवारा गुजरा बेटी का प्यार, तो पिता ने प्रेमी सहित दोनों की हत्या कर यमुना में फेंका शव

Shailendra Singh