featured यूपी

उपराज्यपाल से मिलने स्कूटी से पहुंचे बीजेपी नेता बाजपेई, पुलिस ने रोका तो लगाई फटकार

Screenshot 2087 उपराज्यपाल से मिलने स्कूटी से पहुंचे बीजेपी नेता बाजपेई, पुलिस ने रोका तो लगाई फटकार

 

उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के कई नेता जिनमें विधायक से लेकर मंत्री तक शामिल हैं, अधिकारियों के रवैये को लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से नाराजगी प्रकट कर चुके हैं।

यह भी पढ़े

नहीं रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती , 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कल नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि

 

पिछले दिनों आगरा से आने वाले एक राज्यमंत्री तो इतने नाराज हुए कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने तक का ऐलान कर दिया था। भाजपा के ऐसे लाचार नेताओं की सूची में अब यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का नाम भी जुड़ गया है।

Screenshot 2087 उपराज्यपाल से मिलने स्कूटी से पहुंचे बीजेपी नेता बाजपेई, पुलिस ने रोका तो लगाई फटकार

प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले वाजपेयी मेरठ सर्किट हाउस में ठहरे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलने पहुंचे थे। हमेशा लो प्रोफाइल मेंटेन रखने वाले भाजपा सांसद स्कूटी से सिन्हा से मिलने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। अपनी ही सरकार की पुलिस की इस हरकत पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी आगबबूला हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को जमकर खरी – खोटी सुनाई।

Screenshot 2088 उपराज्यपाल से मिलने स्कूटी से पहुंचे बीजेपी नेता बाजपेई, पुलिस ने रोका तो लगाई फटकार Screenshot 2089 उपराज्यपाल से मिलने स्कूटी से पहुंचे बीजेपी नेता बाजपेई, पुलिस ने रोका तो लगाई फटकार

डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी चार बार विधायक रह चुके हैं। कद्दावर ब्राह्मण चेहरों में गिने जाने वाले वाजपेयी साल 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष थे। तब बीजेपी ने 80 में से 71 सीटों पर दर्ज की थी। डॉ वाजपेयी राज्यसभा में मुख्य सचेतक भी हैं। हाल ही में उनका पार्टी में कद भी बढ़ा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया है।

Related posts

पंजाब का कोई भी ऐसा जिला नहीं है जो ग्रीन जोन में शामिल हो, अभी किसी भी जिले में पूरी रियायत नहीं 

Shubham Gupta

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दो कारों की टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

Rahul

Team India Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Rahul