featured यूपी राज्य

महंत नरेंद्र गिरि मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने की आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग, अदालत की सुनवाई आज

महंत नरेंद्र गिरी महंत नरेंद्र गिरि मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने की आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग, अदालत की सुनवाई आज

महंत नरेंद्र गिरि मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), प्रयागराज के के सामने एक आवेदन पेश किया है। जिसमें महान नरेंद्र गिरी की रहस्यमयी तौर पर मौत के तीनों आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के पॉलीग्राफ परीक्षण की मांग की गई है। 

सीबीआई की ओर से ये आवेदन मंगलवार को दायर किया गया था जिसपर सीजेएम कोर्ट में 18 अक्टूबर यानि आज सुनवाई होगी।

वही कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

किंग जॉर्ज ब्यूरो सीबीआई द्वारा जारी आवेदन में महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमयी तौर के संबंध में मामले की जांच करने के लिए आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांगी है।

वहीं दूसरी ओर आरोपियों की वकील में पॉलीग्राफी टेस्ट के खिलाफ एक अर्जी दाखिल की है।

20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी बाघंबरी मठ के एक कमरे की छत से लटका मिला था। जिनकी रहस्यमयी तौर पर हत्या व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 

आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी गिरफ्तार किया गया है। महंत द्वारा आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में इन तीनों आरोपियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

इन तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज के जॉर्जटाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई कर रही है।

फिलहाल ये सभी आरोपी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।

Related posts

लखनऊ रिवर फ्रंट घोटाले में नया मोड़, दो इंजीनियर समेत 6 पर गिरेगी गाज

Aditya Mishra

फोन टैपिंग मामले में पीएम सख्त, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

bharatkhabar

Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री, विधायक मंडल दल की बैठक में लिया फैसला

Rahul