Breaking News featured यूपी

लखनऊ रिवर फ्रंट घोटाले में नया मोड़, दो इंजीनियर समेत 6 पर गिरेगी गाज

लखनऊ रिवर फ्रंट घोटाले में नया मोड़, दो इंजीनियर समेत 6 पर गिरेगी गाज

लखनऊ: गोमती नदी के किनारों पर साज-सज्जा करके उसे बेहतर करने का प्लान भी घोटाले की भेंट चढ़ गया। इसी मामले में नया मोड़ आया है, सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

दो इंजीनियर समेत 6 चार्जशीट में

घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम के हाथ कुछ नया लगा, जिसके बाद दो इंजीनियर और 4 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। इसमें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रूप सिंह यादव और जूनियर असिस्टेंट राजकुमार यादव का नाम है।

इन दोनों के अलावा केके स्पन कंपनी और दो डायरेक्टर भी इस लिस्ट में हैं। इनके डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता और कविश गुप्ता को भी चार्जशीट किया गया है। गोमती रिवर फ्रंट के सलाहकार रहे बद्री श्रेष्ठ भी सीबीआई के निशाने पर होंगे।

योगी सरकार ने 2017 में शुरु करवाई थी जांच

सरकार बदलते ही ग्रह-नक्षत्र भी बदल जाते हैं। जिस रिवर फ्रंट का बखान करते सपा सरकार नहीं थक रही थी, उसी पर जांच होना बड़ा चौकाने वाला था। आरोप यह था कि 60 प्रतिशत काम में 90 प्रतिशत पैसे का इस्तेमाल हो गया था। ऐसे में योगी सरकार ने आते ही इसकी जांच करने के आदेश दिए।

Related posts

मेरठ के मोहिउद्दीनपुर शुगरमिल में भीषण आग

Nitin Gupta

पुलिस की कार्य प्रणाली पर लगा सवालिया निशान

piyush shukla

भारत-वियतनाम ने संसदीय आदान-प्रदान पर दिया जोर

bharatkhabar