featured यूपी राज्य

लखीमपुर खीरी हिंसा : किसान जिला कलेक्स्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन

SDSSSS लखीमपुर खीरी हिंसा : किसान जिला कलेक्स्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद देर रात भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में एक पंचायत बुलाई, देर रात पंचायत में फैसला किया गया कि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को हुई हिंसा में कथित तौर पर 8 लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

इस घटना के बाद राज्य में पूरी तरह तनाव का माहौल है। किसान नेता से लेकर हर राजनीतिक दल लखीमपुर पहुंचने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया और घटना पर नाराजगी जाहिर की है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसानों ने निर्णय लिया है कि किसान हिंसा के खिलाफ सोमवार यानी आज जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि इसी बीच दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही स्थल का जायजा लिया। साथ ही किसान लखीमपुर स्थित बेनीपुर गांव में एक हेलीपोर्ट से धरना कर रहे हैं, जहां उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर उतरा था।

 

Related posts

विश्व गुरु के रूप में भारत की होगी पहचान! विधानसभा में पारित हुआ दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक

Neetu Rajbhar

कैसा होगा लॉकडाउन-5, इसको लेकर पीएम मोदी और मंत्री अमित शाह के बीच अहम बैठक

Rani Naqvi

मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar