featured यूपी

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द और कई के रूट डायवर्ट, ये रही वजह

train 1 2004388 835x547 m उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द और कई के रूट डायवर्ट, ये रही वजह

उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द तो कई के रास्ते बदल दिए गए हैं। रेलवे के इस कदम की वजह छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य को बताया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में पड़ने वाले छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत काम शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 17 से 25 दिसंबर तक दोहरीकरण का काम चलेगा, जिस कारण कई ट्रेनें कैंसिल, कई मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें कैंसिल
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्‍सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्‍टेशन से 15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्‍सप्रेस 17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्‍सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी।

ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट में सेंध, जांच में जुटी टीम

12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस 16 एवं 23 दिसंबर को जम्मू तवी से कैंसिल रहेगी। 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्‍सप्रेस 14, 19 एवं 21 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली 18 दिसंबर और ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली से छपरा 19 दिसंबर को कैंसिल रहेगी रहेगी।

 

Related posts

कटियार के बयान पर फारूक का पलटवार, ये देश तुम्हारे बाप का है क्या?

Breaking News

डॉ. आरिफ अल्वी बने पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति

rituraj

नगर निकाय चुनाव के लिए पंजाब में मतदान खत्म, आज ही देर शाम तक आ सकते हैं नतीजे

Breaking News