Breaking News featured देश

कटियार के बयान पर फारूक का पलटवार, ये देश तुम्हारे बाप का है क्या?

Farooq Abdullah कटियार के बयान पर फारूक का पलटवार, ये देश तुम्हारे बाप का है क्या?

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और बजरंग दल के संस्‍थापक अध्यक्ष विनय कटियार के बयान पर आज जम्मू कश्मीर के पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पटलवार करते हुए कहा कि क्या यह कटियार के बाप का देश है? ये हम सब का देश है। उन्होंने कहा कि कटियार साहब तो ये रोज ही कहते हैं कि मुसलमानों को देश से निकलना चाहिए, यह देश सब देश है और जो ऐसी बात करते हैं वो नफरत फैलाते हैं। Farooq Abdullah कटियार के बयान पर फारूक का पलटवार, ये देश तुम्हारे बाप का है क्या?

फारूक ने कहा कि  कोई भी धर्म नफरत नहीं सिखाता, प्रेम की बात सिखाता है, इज्जत की बात सिखाता है। एक-दूसरे से प्रेम की बात सिखाता है। गौरतलब है  कि कल विनय कटियार ने कहा था कि जब धर्म के आधार पर ही देश अपनाए जा रहे हैं तो मुसलमानों को इस देश में नहीं रहना चाहिए, बल्कि ऐसे लोगों को पाकिस्‍तान या बांग्‍लादेश चले जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों के लिए कानून लाना चाहिए। ऐसे लोग भारत में क्यों रहे। इसके लिए कटियार ने एक कानून की मांग की है।

Related posts

दिल्ली में लगे पीएम मोदी को पोस्टर, बताया गया ”द लाई लामा”

lucknow bureua

बेड, ऑक्सीजन की तलाश में साइबर ठगी का ना हों शिकार

Aditya Mishra

राणा के इस्तीफे को सीएम ने किया नामंजूर, हाईकमान की मीटिंग के बाद होगा फैसला

Breaking News