featured यूपी राज्य

यूपी में हार के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा: दूर हो गया भाजपा का आधा भ्रम और छलावा

अखिलेश यादव ने कोरोना काल में मौतों के लिए BJP को ठहराया जिम्‍मेदार, कही ये बात 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा की एकतरफा जीत हो चुकी है। वहीं इसके बाद आज सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हार के बाद चुप्पी तोड़ दी है। अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता को सीट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर धन्यवाद किया साथ ही कहा कि भाजपा का आधा भ्रम और छलावा दूर हो चुका है।

अखिलेश का ट्वीट 

गुरुवार को चुनावी नतीजों के बाद आज यानी शुक्रवार सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!”

सपा गठबंधन को मिली 125 सीटें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने देर रात 403 सीटों पर चुनावी परिणामों की घोषणा कर दी जिसमें भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर 273 सीटों पर जीत हासिल हुई वही प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा गठबंधन को 225 सीटें हासिल हुई जिसमें सपा को अकेले 111 और सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल को 8 सीटें प्राप्त है चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को 41.29 % मत हासिल हुए। जबकि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी और बसपा को 12.88 फ़ीसदी मतदान हासिल हुए।

करहल सीट पर अखिलेश को मिली जीत

सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की कलर सीट से खड़े थे जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को 67 हजार वोटों से मात देकर विजय हासिल की। 

Related posts

वकीलों ने दिखाई वर्दी वालों को गुंडागर्दी

kumari ashu

पंजाब बॉर्डर पर 2 घुसपैठिए ढेर, 20 हजार की पाकिस्तानी करेंसी जब्त

Pradeep sharma

चुनाव में देरी से हो रही घोषणा, कांग्रेस ने आयोग पर उठाया सवाल

bharatkhabar