featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, लखनऊ में डेंगू के मिले 12 नए केस

Delhi dengue update उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, लखनऊ में डेंगू के मिले 12 नए केस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी में 1 दिन में 12 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। जिनका इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है। दो डेंगू पीड़ित निजी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 8 पीड़ित सरकारी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वही दो पीड़ितों की स्थिति में सुधार को देखते हुए उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इन मरीजों का परीक्षण टेस्ट कार्ड एंटीजन तकनीक से हुआ था। एंटीजन तकनीक से नमूने लेने के बाद नमूनों को स्टेट लैब में भेजा गया और वहां से एक रिपोर्ट आने के बाद डेंगू संक्रमण की पुष्टि की गई। 

राजधानी लखनऊ में अब डेंगू के कुल 88 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश की लोक बंधु अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार पीड़ितों मरीजों में डॉक्टरों ने डेंगू की आशंका जाहिर की है।

वही कुछ दिनों पहले आगरा जिलें के पास फिरोजाबाद में वायरल बुखार व डेंगू के कारण 50 मरीजों से अधिक की मौत हो चुकी। जिनमें 40 से अधिक बच्चे शामिल थे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए केंद्र ने एक्सपर्ट की टीम को फिरोजाबाद भिजवाया था।

Related posts

दुनिया के सबसे अमिर शख्स जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए 10 बिलियन डॉलर दान करने का किया एलान

Rani Naqvi

क्या ‘वन मैन गवर्नमेंट’ चलाते हैं पीएम मोदी? सवाल पर सांसद प्रकाश जावेडकर ने दिया ये जबाव

Neetu Rajbhar

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गाजियाबाद में कई योजनाओं की देंगे सौगात

Rani Naqvi