featured क्राइम अलर्ट देश

कोर्ट रूम में शूटआउट के दौरान मारा गया दिल्ली का टॉप मोस्ट गैंगस्टर जितेंद्र गोगी, कभी पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर हुआ था फरार, एनकाउंटर के डर से किया था सरेंडर

FAYR 614d9381611a8 कोर्ट रूम में शूटआउट के दौरान मारा गया दिल्ली का टॉप मोस्ट गैंगस्टर जितेंद्र गोगी, कभी पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर हुआ था फरार, एनकाउंटर के डर से किया था सरेंडर

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के अंदर हुए गैंगवॉर और शूटआउट ने देशभर में सनसनी फैला दी है। एक गैंगस्टर को मारने के लिए हमलावर कोर्ट के अंदर हथियारों के साथ इतनी आसानी से घुस जाते हैं कि किसी को कानो कान खबर तक नहीं होती

शूटआउट में मारा गया दिल्ली का टॉप मोस्ट गैंगस्टर ‘गोगी’

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के अंदर हुए गैंगवॉर और शूटआउट ने देशभर में सनसनी फैला दी है। एक गैंगस्टर को मारने के लिए हमलावर कोर्ट के अंदर हथियारों के साथ इतनी आसानी से घुस जाते हैं कि किसी को कानो कान खबर तक नहीं होती। दिनदहाड़े रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। जिसके बाद पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को ढेर कर कर देती है। कोर्ट रूम से अंदर हुई इस गैंगवार में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं। इस पूरी शूटआउट से जहां न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं तो वहीं गैंग्सटर जितेंद्र गोगी और टिल्लू गैंग की दुश्मनी के बारे में जानना भी अहम हो गया है।

जितेंद्र गोगी पर था 6 लाख रुपये का इनाम

दिल्ली में गैंगस्टरों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा कोर्ट रूम में हुए गैंगवॉर से लगाया जा सकता है। दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंगस्टरों में शामिल जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई है। जितेंद्र गोगी पर दिल्ली पुलिस ने 4 लाख रुपये का इनाम रखा था। वहीं हरियाणा पुलिस ने भी जितेंद्र गोगी पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था। मतलब जितेंद्र गोगी पर कुल 6 लाख रुपये का इनाम था।

30 साल की उम्र में बन गया गुनाहों की दुनिया का कुख्यात गैंगस्टर

गोगी दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला था। गोगी 30 साल की उम्र में ही गुनाहों की दुनिया में कुख्यात हो गया था। मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में टॉप पर रह चुका गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी तिहाड़ जेल से दुबई के कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने की वजह से भी सुर्खियों में था। वह जेल से ही रंगदारी, फिरौती के लिए अगवा करने और सुपारी लेकर मर्डर करने का काला कारोबार जारी रखा था।

फिल्मी स्टाइल में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था गोगी

हरियाणा और दिल्ली पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका जितेंद्र गोगी 3 बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था। गैंगस्टर जितेंद्र गोगी इतना दंबग था कि वो बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की कस्टडी से आसानी से फरार हो गया। ये मामला साल 2016 का है। तब हरियाणा रोडवेज की बस से गोगी को पेशी के लिए नरवाना कोर्ट में ले जाया जा रहा था। तभी दो कारों में सवार लगभग 10 बदमाशों ने बस को ओवरटेक किया और फायरिंग करते हुए जितेंद्र गोगी आसानी से छुड़ा ले गए। इतना ही नहीं जाते-जाते जितेंद्र गोगी और उसके गुर्गे पुलिस के असलहे भी लूटकर ले गए थे।

पिछले साल गुरुग्राम से धरा गया था गैंगस्टर गोगी

पिछले साल 3 मार्च को जितेंद्र गोगी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से दबोचा था। गोगी के साथ उसके तीन गुर्गों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गोगी के साथ उसके कुख्यात शार्पशूटर कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मोई और कपिल उर्फ गौरव भी हत्थे चढ़ गए। इन सभी पर मिलाकर 10 लाख 50 हजार का इनाम था।

कभी गोगी और टिल्लू ताजपुरिया थे जिगरी यार

कहते हैं जुर्म की दुनिया में दोस्त ही सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है। कुछ ऐसा ही आज जितेंद्र गोगी के साथ भी हुआ। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जिन दो हमलावरों ने गोगी की हत्या की वो टिल्लू गैंग के बदमाश बताए जा रहे हैं। 2010 से टिल्लूं गैंग के साथ शुरू हुई गोगी की रंजिश आज 2021 में उसकी मौत के साथ खत्म हुई। दरअसल गैंगस्टर गोगी और टिल्लू ताजपुरिया कभी जिगरी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन जुर्म की हर कहानी की तरह इनकी भी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। साल 2010 में टिल्लू और गोगी के बीच बाहरी दिल्ली के एक कॉलेज छात्र संघ चुनाव से रंजिश शुरू हुई और ये रंजिश गैंगवार में दबदील हो गई। जिसके बाद से गोगी और टिल्लू गैंग के बीच अबतक कई बार गैंगवार हो चुका हैं। इसमें 24 से ज्यादा अपराधी मारे जा चुके हैं। अब इसी गैंगवार की भेंट खुद गोगी भी चढ़ गया।

Related posts

अमित शाह को जल्द मिल सकती है एम्स से छुट्टी

Mamta Gautam

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित सांसदों के साथ की बैठक

bharatkhabar

गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने विजय रूपानी, 9 मंत्रियों की कर दी गई छुट्टी

bharatkhabar