featured यूपी राज्य

सीएम योगी ने कहा-दो बहनें साथ पढ़ रहीं तो एक की फीस माफ करें निजी स्कूल

Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शनिवार को यानी आज बेटियों को शिक्षा का अनूठा उपहार दिया। सीएम योगी ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले एक ही परिवार की दो बेटियों में से एक की फीस माफ करने को कहा है। सीएम योगी ने आगे कहा अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्र की फीस की व्यवस्था करें। 

गांधी जयंती के मौके पर सीएम योगी ने लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में तो उनका लगभग नि:शुल्क पठन-पाठन का काम हो रहा है। अब एक और कदम आगे बढ़ाना है। जिसके तहत सरकार ने बालिका शिक्षा को लेकर बड़ी योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत उन्होंने कहा अगर निजी स्कूल में एक ही घर से दो बहने पढ़ती हैं तो अभिभावक स्कूल में एक की फीस माफ करने की अपील करें। और यदि निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो शिक्षा विभाग फीस भरने की व्यवस्था करेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बहुत लोग फीस भरने में असमर्थ हैं, इससे उनको मदद मिलेगी। केन्द्र के साथ यूपी सरकार भी किसी को किसी भी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहने देगी।

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के तहत 1, 51, 215 मेधावी छात्रों को 177.35 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित बड़ी संख्या में मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने योजना के 10 लाभार्थी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र भी दिए।

योगी ने कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 नवंबर तक पात्र सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाए। छात्रवृत्ति योजना छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में मदद करेगी।

 

Related posts

गुजरात से अगवा हुआ नवजात बच्चा 7 दिन बाद बिहार से बरामद, 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Rahul

सीपी जोशी ने पूछी मोदी-ऋतंभरा की जाति, राहुल ने बताया आदर्शों के खिलाफ

mahesh yadav

पाक की बर्बरता और घाटी के हालातों की जानकारी PM मोदी को देंगे जेटली

shipra saxena