featured दुनिया

पाक में हाफिज के खुलेआम घूमने पर अमेरिका को फिक्र

Hafiz Saeed पाक में हाफिज के खुलेआम घूमने पर अमेरिका को फिक्र

वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक नामित आतंकवादी होने के बावजूद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुलेआम घूमने पर अमरिका ने चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रेस कार्यालय की निदेशक एलिजाबेथ टड्रो ने गुरुवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जैसा कि इस मंच से हमने कई बार कहा है, हम उसकी गतिविधियों से बराबर चिंतित हैं।”

Hafiz-Saeed

सईद के पाकिस्तान में खुलेआम घूमने और साक्षात्कार देने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही। बताया जाता है कि सईद ने कहा कि कश्मीर में हो रही हिंसा की निंदा नहीं कर अमेरिका भारत को एक खुली छूट दे रहा है।

गत 8 जुलाई को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी (22) को मार गिराए जाने के बाद कश्मीर में बड़े पैमाने पर हिंसा में कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है। टड्रो ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियम 1267 के तहत अलकायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सईद सूचीबद्ध है और न्याय कार्यक्रम के लिए वह अमेरिका की इनामी सूची में शामिल भी है।

उन्होंने कहा, “स्पष्ट रूप से भारत पर अमरिकी स्थिति के बारे में सईद के बयान से हम असहमत हैं, लेकिन इसको लेकर भी हम पाकिस्तान सरकार के साथ स्पष्ट रहे हैं कि उन्हें इन आतंकवादी संगठनों, सभी आतंकी संगठनों और तालिबान को समूल नष्ट करना चाहिए।”

कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर टड्रो ने दोहराते हुए कहा कि शांतिपूर्ण हल ढ़ूंढ़ने के लिए अमेरिका सभी पक्षों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि जमीनी स्तर पर स्थिति काफी जटिल है, यह अस्थिर बनी हुई है।”

उन्होंने कहा, “प्रदर्शन के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने की हम अब भी कोशिश कर रहे हैं।”

(आईएएनएस)

Related posts

सीलिंग के विरोध में व्यापारियों का दिल्ली बंद, बड़ी तदाद में सड़कों पर उतरे

Vijay Shrer

Coronavirus India Update: कोरोना से राहत, बीतें 24 घंटे में 27,409 नए केस, 347 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

आप नेता का आरोप, मिल रही है जान से मारने की धमकियां

Rahul srivastava