यूपी

अखिलेश यादव को किसानों ने लिखा खून से पत्र

akhliesh ydava अखिलेश यादव को किसानों ने लिखा खून से पत्र

आगरा। सीएम अखिलेश यादव किसानों को बिना परेशान किए जमीन अधिग्रहण करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह दावे जमीनी स्तर पर खरे नहीं उतर रहे हैं। यूपी के किसान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट इनर रिंग रोड के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन को लेकर परेशान हैं। तीन दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव को खून से पत्र लिखा है। साथ ही कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं।

akhliesh-ydava

जान दे सकते हैं, जमीन नहीं

भारतीय किसान यूनियनि के नेतृत्व में शुक्रवार को तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इनररिंग रोड़ को लेकर किसानों ने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर इस इनर रिंग रोड को नहीं बनने देंगे। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से खत लिखा और मांग की कि किसानों को चार गुना जमीन का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही 2011 जब से जमीन अधिग्रहत की गई थी, उस समय से जितना मुआवजा मिलने में देरी हुई है उसका ब्याज भी दिया जाए।

 rp_rinkitomar_agra (रिंकी तोमर, संवाददाता)

 

Related posts

कानपुर के हीरा कारोबारी का पकड़ा गया फ्रॉड, ईडी ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

Aditya Mishra

69000 शिक्षक भर्ती: सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी, सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश  

Shailendra Singh

अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर पूनम चौहान की डेंगू से मौत

shipra saxena