featured यूपी

यूपी में खुलेगा 1 लाख सरकारी नौकरियों का पिटारा, दिसंबर तक पूरी होगी प्रकिया

यूपी में खुलेगा 1 लाख सरकारी नौकरियों का पिटारा, दिसंबर तक पूरी होगी प्रकिया

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में वह चुनाव से पहले एक लाख और सरकारी नौकरियां युवाओं को देने की कोशिश में है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ‘पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरियां’ देने के अपने वादे को पूरा करने में शिद्दत से जुट गए हैं।

सभी भर्ती प्रक्रिया दिसंबर तक कराने के निर्देश  

प्रदेश सरकार की सेवाओं में भविष्य में विज्ञापित होने वाले समूह ‘ग’ के करीब 30,000 पदों पर भर्तियों का रास्ता तेजी से खोलने के लिए UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की ओर से 20 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) कराने की तैयारी है। मुख्‍यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर भर्ती से जुड़े आयोगों और बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक की और सभी भर्ती प्रक्रियाओं को दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी के साथ बैठक में भर्ती से जुड़े आयोगों और बोर्ड के अध्यक्षों ने अपनी संस्थाओं के भर्ती कार्यक्रमों की जानकारी दी। सूबे के मुखिया ने उन्हें निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों की ओर से मिले भर्ती प्रस्तावों को अमली जामा पहनाने के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्‍द से जल्‍द शुरू की जाए।

चयनित अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश

मुख्‍यमंत्री ने जिन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है, उन्हें तेजी से आगे बढ़ाते हुए चयन की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि, जिन भर्तियों को लेकर मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उनमें प्रभावी पैरवी कराकर न्यायिक बाधा को दूर करते हुए चयन की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया कि, जो अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं, उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र देकर ज्‍वॉइन कराया जाए।

योगी सरकार का दावा है कि, उसने अपने सवा चार साल के कार्यकाल में सवा चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी सेवाओं में भर्तियों में बाधा आई थी, लेकिन अब सरकार फिर से ‘मिशन रोजगार’ को रफ्तार देने में जुट गई है। सरकार 2022 चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा भर्तियां कराकर युवाओं का दिल जीतना चाहती है।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
  • यूपीएसएसएसी के समूह ‘ग’ के 30,000 पदों पर भर्तियां। इनमें मुख्‍य रूप से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 9000 से ज्‍यादा और राजस्व परिषद में लेखपालों के करीब 8000 पद शामिल हैं।
  • सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के 27,000 पदों पर भर्तियां। यह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड करेगा।
  • सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर व प्राचार्य के 17,000 पदों पर भर्तियां। यह उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग करेगा।
  • यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) के 11,000 पदों पर भर्तियां।
  • पुलिस विभाग में जारी 13,800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 पद। उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक के 1329 पद, रेडियो शाखा के 2244 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 पदों पर भर्तियां।

Related posts

सीएम तीरथ ने अम्बेडकर जयंती की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

pratiyush chaubey

GST से जुड़े 4 बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने दिखाई हरी झंडी

Rahul srivastava

Air Force Day: IAF को मिली नई ब्रांच और यूनिफॉर्म, चंडीगढ़ में हुआ Air Show,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रही चीफ गेस्ट

Rahul