featured यूपी

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे ग्राम सचिवालय, पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे ग्राम सचिवालय, पंचायती राज मंत्री का बड़ा बयान

लखनऊ: पंचायती राज विभाग ग्रामीण स्तर पर अपने व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने में लगा हुआ है। इसी का परिणाम है कि पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के द्वारा एक बड़ा बयान सामने आया। उनकी तरफ से कहा गया कि उत्तर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में जल्द ही ग्राम सचिवालय बनकर तैयार हो जाएंगे।

33000 से अधिक पंचायत में काम पूरा

उत्तर प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 33577 ग्राम पंचायत में पहले से ही पंचायत भवन बना दिया गया है। इसका इस्तेमाल जनप्रतिनिधियों के द्वारा अलग-अलग आयोजन करने में होता है। जहां गांव के लोग अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए भी आते हैं। ग्राम प्रधान से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि यहां जनसंवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन की महत्ता और बढ़ जाती है।

अगले 3 माह में पूरा होगा काम

58189 ग्राम पंचायतों में से 24617 पंचायतें ऐसी हैं, जहां अभी भी पंचायत भवन नहीं बना है। पंचायती राज मंत्री के अनुसार आने वाले 3 महीनों के अंदर यहां भी पंचायत भवन बना दिया जाएगा। इसके बाद इन सभी ग्राम पंचायतों का कामकाज सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाएगा। इसका फायदा आने वाले समय में दिखाई देगा। पंचायत स्तर पर चुनाव संपन्न होने के बाद विकास कार्य भी धीरे-धीरे शुरू हो रहा है।

Related posts

लखनऊ: विधानसभा घेरने की फ़िराक में JE परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी, इस दिन होगा बड़ा प्रदर्शन

Shailendra Singh

PM Modi Kasganj: मोदी-योगी की जोड़ी को देखकर, परिवारवादियों की उड़ी नींद: पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

‘तीन तलाक’ से मुस्लिम महिलाएं होती हैं कमजोर: केंद्र

Rahul srivastava