featured यूपी

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

modi yogi 1 सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त दिए जाने से पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया गया।

इस योजना से 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए पानी मुहैया होगा और लगभग 29 लाख किसान लाभान्वित होंगे। बीते शनिवार को यूपी के बलरामपुर में एक रैली के दौरान पीएम ने इसका शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े

यूपी के सभी माफिया सपा की तरफ कर रहे हैं रुख – बृजेश पाठक

किसान अपनाएं प्राकृतिक खेती

इस मौके पर उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया और बोले कि इससे न केवल पानी बचाने में मदद मिलेगी बल्कि बेहतर फसल भी पैदा होगी। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण की कुल लागत 9800 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें से 4600 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान पिछले चार वर्षों में किया गया।

Modi Jewar सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

पहले की सरकारों पर जताया दुख

पीएम ने पिछली सरकारों में धन, समय और संसाधनों के कथित दुरूपयोग पर दुख जताते हुए कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की लागत 50 साल पहले 100 करोड़ रुपये से कम थी। लेकिन इसे पूरा होने के समय इसकी लागत बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो गई। पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी। अगर किसानों को सिंचाई का पानी पहले मिला होता तो वह सोना पैदा करता और देश का खजाना भर देता। अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा बेहतर कर पाता।

अटल जी का सपना हुआ साकार- मोदी

“सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच इमानदार होती तो काम भी दमदार होता है। उन्होंने कहा कि घाघरा, सरयू, राप्ती बाणगंगा और रोहिणी की जलशक्ति अब इस क्षेत्र में समृध्दि का नया दौर लेकर आने वाली है।” वहीं, सीएम योगी बोले कि पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को पूरा कराने का जो सपना देखा था। उससे अटल जी के नदी जोड़ने का सपना भी साकार हो रहा है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के जरिए घाघरा, राप्ती, सरयू, बाणगंगा और रोहिणी को जोड़ा जा रहा है। इससे बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महराजगंज और गोरखपुर समेत नौ जिलों की जनपदों की लगभग 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का लाभ मिलेगा।

922186 pm modi aligarh 1121 सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में आएंगे पैसे

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा देश के किसानों को 16 दिसंबर को प्राकृतिक खेती के संबंध में आयोजित विशाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने देश भर के किसानों से टीवी या कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से जुड़ने का अनुरोध किया। बता दें कि केंद्र की ओर से किसानों को पीएम किसान की 10वीं किस्त जारी की जानी है। यह रकम 15 दिसंबर के आसपास लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Related posts

किराया न चुकाने पर मकान मालिक को आया गुस्सा, कर दी फायरिगं

Rani Naqvi

पनीर असली है या नकली, इस टिप्स से 2 मिनट में पता लगाएं

Aditya Mishra

12-14 आयु वर्ग के बच्चों को सीएम योगी की सौगात, सीएम योगी ने की ‘टीका जीत का’ अभियान की शुरुआत

Neetu Rajbhar