शिवनंदन सिंह, संवाददाता
यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में अब राजनीतिक गलियारों में हलचल होना लाज़मी है।
यह भी पढ़े
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने किया वॉकेथान एवं ईट राइट मेले का उद्घाटन
यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोटे गठबंधनों के साथ गठबंधन के साथ उन नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने का प्रयास कर रही है । जिसके जरिए भाजपा के इलाकों में सत्ता पक्ष को चुनौती दी जा सके। इस कड़ी में पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी अपने परिवार के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हरिशंकर तिवारी के साथ संतकबीरनगर खलीलाबाद बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण चैबे समेत विभिन्न दलों के आधा दर्जन नेता सपा का दामन थामा।
कानून मंत्री का पलटवार
गोरखपुर के हरिशंकर तिवारी के बेटे ने जैसे ही सपा ज्वाइन की वैसे ही कानून मंत्री ने सपा पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि सपा में जिस तरीके से माफियाओं की एंट्री हो रही है उस लिहाज से सपा को माफिया वादी पार्टी नाम रख लेना चाहिए।
यूपी के जितने भी माफिया हैं वह सभी सपा की तरफ रुख कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी में आज भी अपराधियों का बोलबाला है। जब जब सपा की सरकार आती है। माफियाओं का राज हो जाता है।