featured यूपी

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जागरुकता अभियान चलाएगी RSS

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को जागरुकता अभियान चलाएगी RSS

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए देशभर में जागरुकता अभियान चलाने का फैसला किया है। चिकित्‍सा विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्‍चों को ज्‍यादा प्रभावित कर सकती है। ऐसे में आरएसएस इस बार पहले से ही एलर्ट है और गांव-गांव सुरक्षा समितियों का गठन कर रही है। संघ ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर आने के समय देशभर में अभूतपूर्व सेवाकार्यों का संचालन किया है।

शत-प्रतिशत टीकाकरण पर संघ का जोर

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर है। इसके लिए संघ व अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर लोगों को जागरूक करेंगे। संघ के स्‍वयंसेवक कोरोना को लेकर फैली भ्रातियों को दूर करेंगे और लोगों को बताएंगे कि कोरोना वैक्‍सीन पूर्णतया सुरक्षित है।

संघ द्वारा हर बस्‍ती में पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनायी जाएगी। शत-प्रतिशत टीकाकरण इस टोली का प्रमुख कार्य रहेगाा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के बाद यही टोली उस गांव में निरंतर संपर्क में रहेगी और कोरोना की तीसरी लहर आने पर संबंधित गांव में इन्‍हीं कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से संगठन अपनी गतिविधियां संचालित करेगा।

गांवगांव होगा सुरक्षा समिति का गठन

कोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर कम से कम हो, इसके लिए संघ गांव-गांव सुरक्षा समिति का गठन कर रहा है। सुरक्षा समिति ग्रामीण क्षेत्रों में जिला, ब्‍लॉक, न्‍याय पंचायत, ग्राम सभा और फिर ग्राम स्‍तर पर बनेगी। वहीं, नगरीय क्षेत्र में नगर बस्‍ती और उप बस्‍ती स्‍तर पर सुरक्षा समिति बनेगी।

इस समिति में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के अलावा विश्‍व हिन्‍दू परिषद, विद्याथी परिषद, हिन्‍दू जागरण मंच, बजरंग दल, किसान संघ, मजदूर संघ और विद्या भारती के कार्यकताओं को भी रखा जाएगा।

जल्‍द होगा सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हमेशा सेवा के लिए आगे आते हैं। लेकिन इस बार महामारी की संक्रामकता एवं भीषणता पहले से भी अधिक गंभीर होने की आशंका है। इसलिए चिकित्‍सकों की देखरेख में सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा कि कैसे कोविड से अपना बचाव करते हुए प्रा‍थमिक चिकिसा और सेवा कार्य करना है।

सुरक्षा समिति के कार्य
  • लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करना
  • लोगों को काढ़े के सेवन और योग करने की सलाह देना
  • कमजोर परिवारों की चिंता करना और किसी भी प्रकार के अभाव को दूर करने का हर संभव प्रयास करना।
  • सभी स्तरों पर शासन-प्रशासन, चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, सुरक्षा एवं स्वच्छताकर्मियों के साथ पूर्ण सहयोग करना।
  • मास्क पहनना, स्वच्छता, शारीरिक दूरी, कर्फ़्यू पालन जैसे नियम के बारे में समाज की मन:स्थिति तैयार रखना।
  • समाज में सकारात्मकता, आशा और विश्वास का वातावरण बनाए रखना।
  • समाज विघातक एवं भारत विरोधी शक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना।

Related posts

राम रहीम दोषी करार, कोर्ट के बाहर समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Pradeep sharma

मैरिटल रेप विवाद में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से किया याचिका पर बड़ा सवाल

piyush shukla

सहारनपुर,मथुरा,जेवर और आगरा की आग ठंडी ना हुई अब मुजफ्फरनगर सुलगा

piyush shukla