featured यूपी

सिद्धि विनायक महाविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

Screenshot 1079 सिद्धि विनायक महाविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

अमित गोस्वामी, संवाददाता

विधानसभा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने आई मणिपुर व नागालैंड में तैनात सीआरपीएफ के जवानों की टोली ने 73 वां गणतंत्र दिवस सिद्धि विनायक महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया।

यह भी पढ़े

सीआईएसएफ जवानों ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस, बच्चों में बांटी मिठाइयां

 

Screenshot 1080 सिद्धि विनायक महाविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
इस अवसर पर देश भक्ति के तरानों के बीच सीआरपीएफ के जवान जोश भरते नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नन्दकिशोर शर्मा एड. ने गणेश जी के चित्रपट दीप प्रज्जवलित कर किया। तदुपरांत देश के अमर शहीदों के चित्रपट पर पुष्पार्चन किया गया।

Screenshot 1078 सिद्धि विनायक महाविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

कालेज प्रबंधन की ओर से देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे सैनकों का मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ. नन्दकिशोर शर्मा एड ने बताया कि जिन सैनिकों के बल पर हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, उनके साथ लोकतांत्रिक पर्व को मनाने का अलग ही अहसास है। वे देश के लिए लड़ते हैं और शहीद होते हैं। पूरा कालेज परिसर उनके कदमों से पवित्र व धन्य हो गया।

Screenshot 1079 सिद्धि विनायक महाविद्यालय में सीआरपीएफ के जवानों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

सीआईएसएफ के असिस्टेंड कमांडर रविन्द्र ने बताया कि प्रत्येक देशवासी के ऊपर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का दायित्व है। चुनाव में बढ़चढ़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें और सशक्त, मजबूत सरकार बनाएं। इस अवसर पर आभार प्रबन्धक मधु शर्मा ने जताया। संचालन खेल प्रभारी दिलीप यादव ने किया। कार्यक्रम में विपुल, सतीश, रामलाल, भूपेंद्र, जयराम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

किसानों के द्वारा देशभर में चलाए जा रहे आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rani Naqvi

LPG सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत, एक घायल

Trinath Mishra

भारतीय सेना को मिली छूट, अब नहीं बचेगा धोखेबाज चीन..

Mamta Gautam