featured यूपी

Khichdi Fair In Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन, पुलिस ने शहर को 4 सुपर जोन और 25 सेक्टर में बांटा

gorakhnath temple gorakhnath mandir gorakhpur temples Khichdi Fair In Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन, पुलिस ने शहर को 4 सुपर जोन और 25 सेक्टर में बांटा

Khichdi Fair In Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस ने मंदिर परिसर व शहर को 4 सुपर जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। इसको लेकर  मंदिर के अंदर व बाहर पीएसी व एटीएस कमांडो समेत कुल 3115 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

ये भी पढ़ें :-

Janata Darshan in Gorakhpur: गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की समस्याएं

परिसर में 7 वाॅच टावर एवं लाइट की होगी व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक मेला परिसर में अस्थाई थाना व 7 चौकियां स्थापित कर प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। परिसर में 7 वाॅच टावर एवं लाइट की व्यवस्था होगी। मुख्य गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, पुलिस सुरक्षा चौकी के बगल में पीसीओ के ऊपर, उत्तरी गेट पर सवेरा मिष्ठान के ऊपर, साधना भवन के ऊपर, विष्णु मंदिर के समीप, पुराना काली मंदिर के समीप और मेला परिक्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में वाच टावर एवं लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

खिचड़ी मेले को लेकर सुरक्षा का प्लान तैयारः एसपी सिटी

इसको लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि खिचड़ी मेले को लेकर सुरक्षा का प्लान तैयार कर लिया गया है। मंदिर परिसर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखा जाएगा। साथ में सुरक्षा के लिए प्लान तैयार किया गया है।

Related posts

राहुल गांधी ने किया दिग्गज नेता कमलनाथ को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

Rani Naqvi

मकान बनाने में कहीं खेती की जमीन का तो नहीं हो रहा इस्तेमाल, देनी होगी फीस

Aditya Mishra

किम जोंग उन की हुई मौत, विषेशज्ञों ने किया दावा

Samar Khan