featured यूपी

Govardhan: राधाकुंड में निकली दुग्ध धारा, लोगों ने राधारानी का बताया चमत्कार

WhatsApp Image 2022 10 20 at 12.00.06 PM Govardhan: राधाकुंड में निकली दुग्ध धारा, लोगों ने राधारानी का बताया चमत्कार

अमित गोस्वामी Govardhan: राधाकुंड में निकली दुग्ध धारा, लोगों ने राधारानी का बताया चमत्कारअमित गोस्वामी, गोवर्धन

Govardhan: सोशल मीडिया पर राधाकुंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राधाकुंड में दूध की धार निकलती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें :-

Heavy Rain In Bengaluru: बेंगलुरु में बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी

स्वेत धारा में राधारानी का जल बहता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की बात है कर रहे हैं।

2 1 Govardhan: राधाकुंड में निकली दुग्ध धारा, लोगों ने राधारानी का बताया चमत्कार

बीती रात्रि राधाकुंड में निकलती थी दूध की धार
भगवान का चमत्कार कब और कहां हो जाए यह कहा नहीं जा सकता ऐसा ही एक चमत्कार गोवर्धन स्थित राधाकुंड में देखने को मिला। बीती रात्रि को राधाकुंड में दूध की धार निकलती हुई दिखाई दी, तो लोगों ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। स्नान करने आए श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार कहकर तरह तरह की बातें करने लगे।

3 Govardhan: राधाकुंड में निकली दुग्ध धारा, लोगों ने राधारानी का बताया चमत्कार

सोशल मीडिया पर राधाकुंड का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर राधाकुंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को जो भी व्यक्ति देख रहा है वह अपनी भावना भगवान के प्रति प्रगट कर रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दूध की धारा स्वेत धारा में बहता राधारानी का जल किस तरह से बह रहा है।

111111111nnkjjkkdkdjdjdkdkdkj Govardhan: राधाकुंड में निकली दुग्ध धारा, लोगों ने राधारानी का बताया चमत्कार

दुग्ध धारा बीती रात्रि को संगम कुंड के निकट निकली: स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी अमित गौड़, भोला दुबे, विश्व प्रसिद्ध कलाकार हरिशंकर शुक्ला और कृष्णा शर्मा ने बताया कि यह दुग्ध धारा बीती रात्रि को संगम कुंड के निकट निकली है। स्वेत धारा में बेहता राधारानी का जल को लोग बोतलों में भरकर ले गए। कुंड से राधारानी का प्राकट्य हुआ था और राधा रानी का निवास स्थान भी इस कुंड को माना गया है।

Related posts

सड़क में हुआ गड्ढा, कांग्रेस विधायक ने इंजीनियर पर डलवाया कीचड़

bharatkhabar

इसरो के नाम एक और उपलब्धि, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

bharatkhabar

अपनी मांगों को लेकर पीएम से मुलाकात करेंगे नायडू, बाद में लेंगे कोई फैसला

Vijay Shrer