featured यूपी

धूमधाम से मनाया गया मथुरा रिफाइनरी दिवस, रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Image 2022 01 19 at 5.30.00 PM धूमधाम से मनाया गया मथुरा रिफाइनरी दिवस, रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

अमित गोस्वामी, संवाददाता

मथुरा रिफाइनरी ने आज अपना 41वां रिफाइनरी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत देबजित गोगोई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी द्वारा रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई।

यह भी पढ़े

UP चुनाव 2022: पहले चरण के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम समेत 30 नेता करेंगे प्रचार

इस अवसर पर एमएल धारिया, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए व एच.एस.ई), शैलेंद्र शर्मा, महामंत्री मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ, गरिमा शाही कोषाध्यक्ष ऑफीसर्स एसोसिएशन उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। मथुरा रिफाइनरी दिवस के अवसर पर आशिस कुमार माइति, कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख ने सभी रिफाइनरी कर्मियो को सेवा में समर्पण की शपथ हिंदी में ग्रहण करवाई।

यहीं प्रतिज्ञा देबजित गोगोई, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी द्वारा अंग्रेजी में दिलाई गयी। समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुडे रिफाइनरी कर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा व रिफाइनरी को सफलता के शिखर पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

मथुरा रिफाइनरी दिवस के अवसर पर, एस.एम. वैद्य, अध्यक्ष, इंडियन ऑयल द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश श्री एमएल धारिया, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2021 में मथुरा रिफाइनरी के प्रदर्शन व उपलधियों को अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक ने सभी रिफाइनरी कर्मियों के साथ साझा किया।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 5.30.00 PM धूमधाम से मनाया गया मथुरा रिफाइनरी दिवस, रिफाइनरी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

रिफाइनरी दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए माइति ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने अतीत में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और वर्तमान में सभी साथियों को एक उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचना चाहिए । ताकि हम सब मिलकर मथुरा रिफाइनरी को भारत की सबसे विश्वसनीय रिफाइनरी के रूप में स्थापित करें।

उन्हांेने कहा कि बीते दो वर्ष पूरे विश्व के लिए बुरे स्वप्न की तरह थे और पूरी दुनिया को कोरोना महामारी के दुषप्रभावों का सामना करना पड़ा था। कोरोना की दूसरी लहर में रिफाइनरी ने अपने चार सथियो को भी खोया था । रिफाइनरी दिवस के अवसर पर माइति ने उन्हे श्रधांजलि दी और साथ ही मथुरा रिफाइनरी के पूर्व सथियो को भी नमन किया।

शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और गरिमा शाही, इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी सभी को संबोधित किया और बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

पठानकोट में लावारिस कार मिली, हाई अलर्ट

Rahul srivastava

पाकिस्तान को भारत ने दिया सीजफायर पर मुंहतोड़ जबाब

piyush shukla

शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, बधाई देने वालों का लगा तांता

Rahul