featured यूपी

UP News: उत्तर प्रदेश में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

29 10 2021 ias officers transfer list 2 22159960 UP News: उत्तर प्रदेश में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

UP News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया। नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव, खेलकूद विभाग का जिम्मा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Yamuna Expressway: आज से यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा, चार साल बाद बढ़ी दरें

ACS अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटा
स्वास्थ्य विभाग के ACS अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया गया है। मोहन, स्वास्थ विभाग में अपर मुख्य सचिव के तौर पर तैनात थे। अमित मोहन प्रसाद अब सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। वहीं पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये।

WhatsApp Image 2022 09 01 at 9.30.19 AM UP News: उत्तर प्रदेश में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी
इसके अलावा संजय प्रसाद को सूचना विभाग और नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। दूसरी ओर आराधना शुक्ला को भी माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटा कर आयुष विभाग भेजा गया। इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज क्लायण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वहीं महेश कुमार गुप्ता को उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2022 09 01 at 9.30.20 AM UP News: उत्तर प्रदेश में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

अरविंद कुमार को यूपीडा पद का दिया प्रभार
मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं। वहीं राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

Related posts

भारत-फ्रांस के बीच हुए 14 समझौते, पीएम बोले दो संस्कृतियों के बीच साझेदारी

Vijay Shrer

गोंडा डीएम पर डॉक्टरों ने लगाए गंभीर आरोप, ACMO समेत 17 चिकित्सकों ने सौंपा इस्तीफा

Shailendra Singh

फिर बढ़ने लगा कोरोना, राजधानी में मिले 44 नए मरीज

sushil kumar