यूपी

होली के रंगों के बीच दीपों की रोशनी से जगमगाए राधा – श्यामकुंड, एकादशी पर 5100 दीपों की बनाई श्रृंखला

WhatsApp Image 2022 03 14 at 6.17.56 PM होली के रंगों के बीच दीपों की रोशनी से जगमगाए राधा - श्यामकुंड, एकादशी पर 5100 दीपों की बनाई श्रृंखला

अमित गोस्वामी होली के रंगों के बीच दीपों की रोशनी से जगमगाए राधा - श्यामकुंड, एकादशी पर 5100 दीपों की बनाई श्रृंखलाअमित गोस्वामी, संवाददाता

गिरिराज महाराज की तलहटी में रंगभरनी एकादशी को होली के उल्लास के बीच रंग-बिरंगे माहौल में राधा-श्यामकुंड दीपदान के बीच आकर्षक रोशनी में झिलमिलाते नजर आये।

यह भी पढ़े

राधा-गोविंद देव जी को श्रृंगार के बाद गुलाल लगाकर करवाई गई पिचकारी धारण

 

दोेनों कुंडों के आकर्षक स्वरूप में दिवाली की आभा दिखाई दी। आस्थावान भक्तों ने मनोकामना के लिए घाटों पर दीप जलाये और राधाकृपा कटाक्ष का सस्वर पाठ किया। आपको बता दें कि फुलैरा दौज से ही मंदिरों में होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
तलहटी के दानघाटी मंदिर व मुकुट मुखारविंद मंदिर पर मंगलाभिषेक के बाद गिरिराज जी को गुलाल लगाया जा रहा है। राधाकुंड की प्राचीन रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के मंदिरों में होली कीर्तन में ठाकुर जी के प्रसादी रंग-गुलाल के बीच भक्त होली खेल रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 03 14 at 6.17.56 PM होली के रंगों के बीच दीपों की रोशनी से जगमगाए राधा - श्यामकुंड, एकादशी पर 5100 दीपों की बनाई श्रृंखला

वहीं दूसरी ओर जल स्वरूपा राधारानी के कुंड पर आयोजित दीपोत्सव में दिवाली जैसा नजारा दिखाई दिया। गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज की सानिध्यता में मुरारी बाबा वृंदावन के शिष्य कृष्ण दास बाबा द्वारा राधारानी के घाटों पर 5100 सौ दीपक जलाये गये। राधाकुंड-श्याम कुंड के घाटों पर दीपावली जैसा माहौल देखकर गिरिराज जी की परिक्रमा करने आये श्रद्धालुओं ने मनोकामना के लिए दीपदान किया। डाॅ. माधव दास गोस्वामी ने बताया कि जिस प्रकार दीपक अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर जाता है।

WhatsApp Image 2022 03 14 at 6.17.55 PM होली के रंगों के बीच दीपों की रोशनी से जगमगाए राधा - श्यामकुंड, एकादशी पर 5100 दीपों की बनाई श्रृंखला

उसी प्रकार सनातन संस्कृति में ठाकुर जी के समक्ष दीपदान कर अपने जीवन में आये अंधकार को दूर करते हैं। इस अवसर पर मंजू लता, ममता देवनाथ, अनुसुईया, गरिमा, खुशी, दीपा आदि ने दीपदान में भाग लिया।

Related posts

रामगोपाल यादव का बयान, लोकसभा चुनाव में SP-BSP में हो रहा है गठबंधन

Ankit Tripathi

उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों से पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की मुलाकात

Trinath Mishra

खत्म हुआ फ्री राशन का इंतजार, कल सीएम योगी करेंगे राशन वितरण महाअभियान की शुरुआत

Saurabh