Uncategorized

दिल्ली दौरे पर योगी आदित्यनाथ, अमित शाह से की मुलाकात

yogi amit दिल्ली दौरे पर योगी आदित्यनाथ, अमित शाह से की मुलाकात

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आयोजित इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं स्टेंडिंग कमेटी की रविवार को हो रही मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में हिस्सा लेने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। योगी के यूपी का सीएम बनने के बाद योगी की शाह से ये दूसरी मुलाकात है।

yogi amit दिल्ली दौरे पर योगी आदित्यनाथ, अमित शाह से की मुलाकात

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की इस बैठक में यूपी के अहम पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों का ये भी कहना है कि योगी ने इस मुलाकात में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद प्रदेश के हालातों और कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की।

राजनाथ से करेंगे मुलाकात

यूपी की सत्ता पर विराजमान होते ही एक के बाद एक फैसले लेने में लगी हुई सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच यूपी में बूचड़खानों पर बैन लगाने, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

12 साल बाद हो रही है बैठक

गौरतलब है कि इंटर स्टेट काउंसिल की 11वीं स्टेंडिंग कमेटी बैठक प्रदेश में 12 सालों के बाद हो रही है। इस मीटिंग में राज्यपालों की भूमिका के अलावा केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा होने वाली है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।

Related posts

कौन होगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री ? इन नामों की चर्चा सबसे तेज

pratiyush chaubey

क्या आपने कभी देखा है ऐसा खुजली वाल डॉस?

shipra saxena

RBI की सहमति नहीं थी फिर भी लागू कर दी नोटबंदी, बोर्ड बैठक की ये थी राय

bharatkhabar