featured

ताजनगरी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

YOGI ADITYANATH ताजनगरी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

आगरा। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद प्रदेश के जिलों का निरीक्षण करने और अधिकारियों को निर्देश दे रहे योगी आदित्यनाथ रविवार को ताजनगरी यानि की आगरा दौरे पर है। कयास लगाए जा रहे हैं आगरा दौरे के दौरान योगी अधिकारियों से मिलकर, कानून व्यवस्था और शहर के हालातों पर रिपोर्ट पेश करने के लिए कह सकते हैं।

YOGI ADITYANATH ताजनगरी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

अधिकारियों में उत्साह

सीएम योगी के सत्ता संभालने के बाद ये उनका पहला आगरा दौरा है। इसलिए अधिकारी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। योगी के स्वागत को लेकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगरा में सीएम सरकारी भवनों के निरीक्षण से लेकर सरकारी योजनाओं की कार्य प्रगति को देखेंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि आगरा के दौरे को लेकर लोगों में काफी अपेक्षाएं हैं। आगरा के गंगाजल प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट, वैराज, आईटी पार्क आदि महत्वपूर्ण योजनाएं पिछली सरकार में अधूरी पड़ी हुई हैं, जो कि आज आगरा की पहली प्राथमिताएं भी हैं। जिनसे मण्डल के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

योगी के शेड्यूल पर एक नजर

-सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे

-एयरपोर्ट से सर्किट हाउस जाकर वहां के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

-इसी दौरान योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

-आगरा मंडल में आगरा, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जिले आते हैं।

-इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

-फिर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related posts

सपा-बसपा के बीच लगातार बढ़ रही दूरी: माया बोलीं- चुनाव के बाद से अखिलेश का फोन नहीं आया

bharatkhabar

स्मार्टफोन पर गेम खेलनेवालों में 47 फीसदी महिलाएं

bharatkhabar

बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ कोशिश नाकाम, 8 आतंकी ठेर

Rani Naqvi