featured देश

बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ कोशिश नाकाम, 8 आतंकी ठेर

वकल. बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ कोशिश नाकाम, 8 आतंकी ठेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला के रामपुर में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है और भारतीय सेना इस कोशिश को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भारतीय सेना ने इस कोशिश को रोकते हुए 8 आतेकियों को मार गिराया है। वहीं दूसरी तरफ सेना ने सायमू-त्राल सेक्‍टर में जारी मुठभेड़ के दौरान हिज्‍बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सबजार भट्ट के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि मरने वाला कमांडर सबजार भट्ट था। बता दें कि बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सबजार को हिज्‍बुल की कमान सौंपी गई थी।

वकल. बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ कोशिश नाकाम, 8 आतंकी ठेर

बता दें कि सीमा में आतंकियों के घुसने की 24 घंटों में ये दूसरी घुसपैठ की कोशिश थी। जो भारतीय सेना की ओर से लगातार नाकाम हो रही है। इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद वहां भी सेना ने घेरा बंदी कर अभियान शुरू कर दिया। सेना के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है। वहां अभी तलाश अभियान जारी है। फिलहाल इस हमले में किसी भी सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है।

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास के जो भी मकान है उन्हें खाली करा दिया गया और सेना ने आतंकियों को ढूढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़‍ियां वहां भेजी गई हैं।

पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही कश्मीर वादी सुलग रही है। उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी। लेकिन आतंकियों और सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है। रोज सेना के बीच गोरीबारी हो रही है और दोनों तरफ से फायरिंग बराबर की जा रही है।

साथ ही गत 24 मई को ही जम्मू कश्मीर के शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने SOG कैंप में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया है। आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सड़क पर ही विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए है। यह इलाका दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इमाम साहब के नाम से जाना जाता है। हाल ही में इसी इलाके में आतंकियों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 05 जुलाई को इन राशियों की दूर होगी नौकरी से जुड़ी समस्या, जानिए आज का राशिफल

Rahul

टिकाऊ अवसंरचना विकास में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग अग्रणी: हरदीप सिंह पुरी

bharatkhabar

हार के बाद माकन ने दिया कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

shipra saxena