Uncategorized

मीट कारोबारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ 6 बजे करेंगे बैठक

Yogi मीट कारोबारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ 6 बजे करेंगे बैठक

लखनऊ। सीएम योगी के एक्शन में आते ही प्रदेश के तमाम अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई के बाद तमाम मीट व्यापारी हड़ताल करने में लगे हुए हैं। कई दिनों से हड़ताल कर रहे व्यापारियों से आज योगी आदित्यनाथ मिलने वाले है। बताया जा रहा है कि योगी ने आज शाम 6 बजे मीट कारोबारियों के साथ बैठक बुलाई है।

yogi 10 मीट कारोबारियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ 6 बजे करेंगे बैठक

कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी इस बैठक में मीट कारोबारी से योगी समझौते पर बातचीत कर सकते हैं। इलाहाबाद नगर निगम प्रशासन ने रात करेली पुलिस के साथ अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में चल रहे स्लॉटर हाउस को सील कर दिया। गौरतलब है कि शहर में अटाला के साथ रामबाग और नैनी के स्लॉटर हाउस को बंद करने के लिए एनजीटी पहले ही आदेश दे चुका था इसके बाबजूद ये जगहें खुली हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 250 से ज्यादा अवैध स्लॉटर हाउस को चिन्हित करके कार्रवाई करने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि इन स्लॉटर हाउस में रोजाना 200 से 400 जानवरों को अवैध रूप से मारा जाता है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा ने इस बात की घोषणा की थी अगर सत्ता में उनकी सरकार आती है तो वो प्रदेश में हो रहे जानवरों के अवैध काटन को रोकने का काम करेंगे। इसी कड़ी में शपथ लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्लॉटर हाउस को बंद कराने का अपना वादा पूरा किया।

Related posts

प्रदूषण नियंत्रण बोर्डो में नहीं होंगी राजनीतिक नियुक्तियां : एनजीटी

bharatkhabar

VIDEO: सिगरेट पीकर फिर फंस गई ये एक्ट्रेस, नाराज हुए फैंस

rituraj

यूपी में चला ”मोदी मैजिक”, रूझानों में भाजपा को मिला बहुमत

Anuradha Singh