featured देश

आरएसएस को टक्कर देने के लिए बना ‘कांग्रेस स्वयंसेवक संघ’

123 6 आरएसएस को टक्कर देने के लिए बना 'कांग्रेस स्वयंसेवक संघ'

भोपाल। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ओलंपियन असलम शेर खान ने घोषणा की है कि वो भाजपा को टक्कर देने के लिए आरएसएस के तर्ज पर आरसीएसएस (राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ) की स्थापना कर रहे हैं । संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय कांग्रेस स्वयंसेवक संघ के गठन की घोषणा करता हूं। यह मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ठीक उसी तरह से कांग्रेस की मदद करेगी।

123 6 आरएसएस को टक्कर देने के लिए बना 'कांग्रेस स्वयंसेवक संघ'

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आरसीएसएस का बेस उसी प्रकार का है जैसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का है। दोनों में फर्क बस इतना है कि आरएसएस का एक विशेष परिधान है पर आरसीएसएस का कोई परिधान नहीं होगा।उन्होंने कहा कि आरसीएसएस में उन लोगों को स्वयंसेवकों के रूप में शामिल किया जायेगा, जो किसी राजनीतिक दल से न जुड़े हों और धर्मनिरपेक्ष होने के साथ-साथ कांग्रेस के समान विचार रखने वाले हों।

असलम ने बताया कि हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों से स्पष्ट हो गया है कि यदि कांग्रेस केवल अल्पसंख्यक वोटों के बल पर ही सत्ता में आना चाहती है, तो यह संभव नहीं है।

Related posts

बासुरीं बजाने से ज्यादा दूध देतीं हैं गाय, भाजपा नेता का यह बयान हो रहा वायरल

Trinath Mishra

प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

Yashodhara Virodai

कोरोना के बढ़ते कहर पर मायावती चिंतित, कहा- कोरोना को गंभीरता से ले सरकार

Aditya Mishra