दुनिया Breaking News

विकल्पों पर विचार किए बगैर इराक युद्ध पर गया ब्रिटेन

Bomb Blast विकल्पों पर विचार किए बगैर इराक युद्ध पर गया ब्रिटेन

लंदन। ब्रिटेन ने बुधवार को इराक युद्ध पर बहुप्रतीक्षित जांच रिपोर्ट प्रकाशित कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन सभी शांतिपूर्ण विकल्पों को देखे बिना ही इस युद्ध में शामिल हो गया था। ब्रिटेन की इस जांच के अध्यक्ष जॉन चिलकॉट ने यह जानकारी दी है।

Bomb Blast

जॉन ने अपने बयान में कहा कि इराक युद्ध पर सैन्य कार्रवाई अंतिम विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, “18 मार्च के संसदीय मतदान के समय कूटनीतिक विकल्पों को नहीं दर्शाया गया। यह विचार सेना की कार्रवाई तक नहीं पहुंचा।”

इस जांच में यह भी सामने आया है कि इराक में युद्ध की शुरुआत से कुछ माह पहले ब्रिटेन के पूर्व राष्ट्रपति टोनी ब्लेयर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से कहा था कि इराक से संबंधित हर मामले में वह उनके साथ हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

किसान आंदोलन को आज 31वां दिन, पंजाब के किसान बोले- आंदोलन की फंडिंग के लिए मोदी जी ने खाते में भेजे पैसे

Aman Sharma

एक्शन मोड में आए राहुल गांधी, हार पर सभी प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट

bharatkhabar