देश राज्य

तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली इशरत जहां के दो बच्चे लापता

children, triple talaq, petiotioner, ishrat jahan, missing, register, complaint

कोलकाता। देश में तीन तलाक की जंग लड़ने वाली इशरत जहां के दो बच्चे लापता हो गए हैं। इशरत ने लापता बच्चों की शिकायत दर्ज कराई है। इशरत ने अपने बच्चों के लापता होने की शिकायत हावड़ा के गोलाबरी पुलिस स्टेशन में कराई है। खबर थी की जब से उन्होंने तीन तलाक का मुद्दा उठाया था तभी से उन्हें धमकियां मिल रही थी। इशरत को पड़ोसियों और सुसराल वालों की तरफ से भी धमकियां भरे फोन आ रहे थे। इससे पहले इशरत को लेकर खबर आई थी कि तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है।

children, triple talaq, petiotioner, ishrat jahan, missing, register, complaint
ishrat jahan

बता दें कि धमिकियों के चलते इशरत ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। शरत जहां इन दिनों हावड़ा के पिलखाना में अपने चार बच्चों और अपने पति के बड़े भाई की फैमिली के साथ रह रही हैं। इशरत जहां तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली उन पांच याचिकाकर्ताओं में से एक हैं। बता दें कि हाल ही में तीन बार तलाक कहकर शादी जैसे पाक रिश्ते को तोड़ने वाली प्रथा को सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यी बेंच में से तीन-दो की बहुमत से असंवैधानिक घोषित कर दिया है।

Related posts

दिल्ली में कल से लोगों को और राहत, खुल जाएंगे जिम और बैंक्वेट हॉल

pratiyush chaubey

देवभूमि हरिद्वार में 14 जनवारी से शुरू होगा कुंभ, मकर संक्रांति पर देवप्रयाग संगम पर साधु-संत कर सकेंगे स्नान

Aman Sharma

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

Pradeep sharma