राजस्थान

सामने गिरा हुआ था बिजली का खम्भा और सामने से आ रही थी बस

accident सामने गिरा हुआ था बिजली का खम्भा और सामने से आ रही थी बस

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि काजरी रोड पर अचानक एक बिजली का खम्भा गिर गया। खम्बे की चपेट में एक निजी बस आ गई, हालांकि कोई भीषण हादसा होने से आखिरकार टल गया। सामने खम्भा गिरा हुआ देखकर ड्राईवर ने समझदारी से काम लिया और हादसा होने से रोक लिया गया।

accident सामने गिरा हुआ था बिजली का खम्भा और सामने से आ रही थी बस

आनन-फानन में घबराई सवारियां बस से उतर गई। तार गिरने से एक बारगी वहां पर वाहनों का जाम लग गया। काफी देर बाद जाम समाप्त हो पाया। सूचना पर पुलिस व डिस्कॉम के कर्मचारी वहां पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मगंलवार की सुबह मिल्कमैन कॉलोनी के पास काजरी रोड पर निजी बस स्टैंड के समीप एक विद्युत पोल अचानक गिर गया। उस दौरान वहां से एक निजी बस जा रही थी। पोल के साथ ही बिजली के तार उस बस पर जा गिरे। तार गिरते ही बसे में बैठे यात्री घबरा कर बाहर निकल भागे लेकिन गनीमत रही कि पोल नीचे गिरते ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इस कारण बस में करंट नहीं फैला। विद्युत पोल गिरने के कारण सडक़ पर एक तरफ का मार्ग अवरूद्ध होने के कारण दूसरी तरफ लंबा जाम लग गया। इस घटना से बस में बैठी सवारियां एक बारगी दहशत में आ गई।

Related posts

राजस्थान: जयपुर के फॉर्म हाउस में अश्लील पार्टी, पुलिस ने दबिश कर 15 लड़कियां समेत 84 लोगों को गिरफ्तार

Rahul

इंडियन ऑयल को मिला धमकी भरा ई-मेल, गैस पाइन लाइन उड़ा सकते है आतंकी

Vijay Shrer

किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, अब 40 लाख ट्रैक्टर घेरेंगे संसद, इंडिया गेट पर होगी खेती

Yashodhara Virodai