Breaking News featured देश

आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र

delhi assembly आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जो कि पांच दिनों तक चलने वाला है। आज से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा सत्र में पहली बार उप-राज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।

delhi assembly आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा है कि इस वर्ष दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पहली बार परिणाम उन्मुख होगा, जिसमें किसी भी क्षेत्र के लिए बजट की घोषणा के साथ परिणाम की गणना करने वाले मात्रात्मक संकेतकों को भी पेश किया जाएगा।

कई बड़े ऐलान के संकेत

कयास लगाए जा रहे हैं कि राजधानी दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार कुछ खास बातों का ऐलान कर सकती है ताकि बजट के जरिए जनता को लुभा सकें।

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पिछले बजट सत्र की तरह की इस बार भी बजट का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था के लिए बहाल किया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने 2016-17 के बजट में शिक्षा के लिए बजट का 23 फीसदी (10,690 करोड़ रुपये) और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,259 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

अनिल बैजल का पहला सत्र

गत दिसंबर उप-राज्यपाल नसीब जंग के कुर्सी छोड़ने के बाद यह पहला मौका है जब अनिल बैजल दिल्ली विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगे। पिछले वर्ष दिसंबर के आखिर में उप-राज्यपाल का पदभार संभालने के बाद बैजल का दिल्ली विधानसभा में यह पहला संबोधन होगा।

Related posts

जब सुशांत लगा रहे थे फांसी तो गर्लफ्रेंड करा रहीं थी फोटोशूट?

Mamta Gautam

सपा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

Aditya Mishra

पुलवामा हमले का आरोपी आतंकी मसूद ने उगला जहर, बोला- मंसूबा नहीं होने देंगे पूरा

bharatkhabar