featured दुनिया

भारत की एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए पाक का सफल प्रयास: अजीज

Sartaz Aziz भारत की एनएसजी सदस्यता रोकने के लिए पाक का सफल प्रयास: अजीज

नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का दावा है कि भारत ने हमेशा दक्षिण एशिया क्षेत्र पर अपना ‘प्रभुत्व’ बनाए रखने की कोशिश की जबकि पाकिस्तान ने प्रभावी रूप से अपने हितों की हिफाजत करते हुए इसे खारिज किया है।

(वीडियो साभारः samaatvnews)

अजीज ने पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल समा टीवी के साथ साक्षात्कार में एक सवाल के जवाब में कहा, पाकिस्तान ने इस (भारतीय) प्रभुत्व को खारिज किया और अपने हितों की और कश्मीर, परमाणु प्रतिरोधी क्षमता एवं पारंपरिक हथियार संतुलन पर रूख की प्रभावी तरह से रक्षा की।

सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान इस हफ्ते सियोल में होने वाले परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के महत्वपूर्ण अधिवेशन के पहले भारत की एनएसजी सदस्यता के खिलाफ सफलतापूर्वक प्रयास कर रहा है।

Related posts

राफेल डील -भारत की अंदरूनी लड़ाई में कूदा पाकिस्तान कहा, PM मोदी को बचाने के लिए BJP दे रही भड़काऊ बयान

mohini kushwaha

दामिनी के माता-पिता ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की भेंट, 8 साल से सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है बेटी की मौत का मामला

Trinath Mishra

प्रद्दुम्न हत्याकांड में नया मोड़, CBI ने किया 11वीं के छात्र को गिरफ्तार

Rani Naqvi