featured खेल देश

विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी सीखने के लिए शमी ने देखे इन खिलाडियों के वीडियो

मोहम्मद शमी विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी सीखने के लिए शमी ने देखे इन खिलाडियों के वीडियो

नई दिल्ली : टीम इंडिया के लिए इस दौरे का अंत उतना सुखद नहीं है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ में 3-1 से पिछड़ चुकी है जबकि अंतिम टेस्ट में जीत के दरवाज़े पर खड़ी है. लेकिन इस दौरे पर जिस चीज़ ने भारतीय टीम को एक अलग मजबूती दी है वो है टीम इंडिया की गेंदबाज़ी. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी. शमी ने आखिरी टेस्ट में भी बेमिसाल गेंदबाज़ी की है.

मोहम्मद शमी विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी सीखने के लिए शमी ने देखे इन खिलाडियों के वीडियो

इन खिलाड़ियों के देखे वीडियो

शमी ने अपनी कामयाबी के बाद बताया कि उन्होंने विरोधी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन के वीडियो देखकर समझा है कि इंग्लैंड के हालात का फायदा कैसे उठाया जाए और विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी करते हुए प्रभाव कैसे छोड़ा जाए. दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन में निरंतरता की कमी शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में प्रभावी गेंदबाजी करते हुए पांच टेस्ट में 16 विकेट चटकाए.

मैंने काफी कुछ सीखा है

शमी ने कहा, ‘‘अगर आप इस दौरे पर मेरे प्रदर्शन की तुलना 2014 के दौरे से करते हो तो मेरे अंदर काफी सुधार हुआ है. कुल मिलाकर हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने काफी कुछ सीखा है, विशेषकर यह कि घर से बाहर गेंदबाजी कैसे करनी है, आपकी एकाग्रता कैसी होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने काफी कुछ सीखा है. जब मैं 2014 में यहां आया था तो मैं इतना अनुभवी नहीं था. मैं परिपक्व भी नहीं था. इस बार मैंने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के गेंदबाजी करते हुए वीडियो देखे. मैंने देखा कि इन हालात में वे किन स्थानों पर गेंदबाजी करते हैं. मुझे काफी सीखने को मिला.’’

अल्लाह मुझे जो कुछ भी देगा

शमी ने कहा, ‘‘कुछ चीजें भाग्य पर भी निर्भर करती हैं. जब आप गेंदबाजी करते हो तो आपका लक्ष्य अच्छी लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करना होता है. आपको विकेट मिलता है या नहीं यह भाग्य पर निर्भर करता है. बेशक यह हताशा भरा है कि कई बार बल्लेबाज को छकाने के बावजूद विकेट नहीं मिला लेकिन कोई बात नहीं. अल्लाह मुझे जो कुछ भी देगा, मुझे वह स्वीकार है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास एक गेंदबाज कम हो तो स्थिति मुश्किल हो जाती है, विशेषकर इन हालात में जब तेज गेंदबाज के रूप में आपको गेंदबाजी करनी होती है. भार अधिक होता है. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा होता है. कभी कभी गेंदबाज असहज महसूस करता है और चोट से बचने के लिए बाहर चला जाता है. यह ठीक है. हम गेंदबाजों के बीच आपसी समझ अच्छी है.’’

Related posts

अल्मोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

Neetu Rajbhar

जीएसटी का फुल फॉर्म तक नहीं जानते योगी सरकार के मंत्री

piyush shukla

केजीएमयू में प्रदर्शन, इस मनमानी से भड़के स्वास्थ्यकर्मी

Shailendra Singh