Breaking News featured दुनिया

टिलरसन ने अपने इस्तीफे की खबर को बताया ‘बकवास’

trump and rex tillerson टिलरसन ने अपने इस्तीफे की खबर को बताया ‘बकवास’

वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उनके इस्तीफे को लेकर छाई खबरों का खंडन करते हुए उसे ‘बकवास’ करार दिया है। टिलरसन ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपना इस्तीफा देने के बारे में नहीं सोचा और न ही उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘मुर्ख राष्ट्रपति’ बताया है। बता दें कि मीडिया में गत दिनों पहले ये खबर छाई थी कि टिलरसन ने ट्रंप को मुर्ख बताया है और वे जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

trump and rex tillerson टिलरसन ने अपने इस्तीफे की खबर को बताया ‘बकवास’

टिलरसन ने इस खबर का खंडन करते हुए आगे कहा कि उन्हें उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने इस्तीफा न देने के लिए कभी नहीं मनाया, क्योंकि उन्होंने कभी इस्तीफा देने के बारे में सोचा ही नहीं, तो फिर उप राष्ट्रपति महोदय मुझे क्यों मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं वॉशिंगटन में नया जरूर हूं, लेकिन मैंने यहां आकर एक चीज नोटिस जरूर की है कि यहां के कुछ लोग राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे को कम कर रहे हैं और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मतभेद दिखा रहे हैं।

टिलरसन के साथ आए ट्रंप

टिलरसन के द्वारा ट्रंप को मुर्ख बताए जाने वाली खबर का राष्ट्रपति ट्रंप ने खंडन करते हुए कहा है कि मुझे टिलरसन पर भरोसा है। ट्रंप ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों ने इस खबर को जानबूझकर गढ़ा है, इसलिए मीडिया को सरकार से माफी मांगनी चाहिए।

वहीं व्हाइट हाउस और अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी इस खबर का खंडन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि टिलरसन राष्ट्रपति के लिए ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कभी नहीं कर सकते।

Related posts

यूपी में 3 जगह तोड़ी गईं अंबेडकर की प्रतिमा

shipra saxena

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव की विशेष बैठक, मंत्रियों के साथ होगी चर्चा

Aditya Mishra

Shinzo Abe Attack: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत, भाषण के दौरान मारी थी गोली

Rahul