Breaking News यूपी

सड़क हादसे में दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों की मौत

road accident सड़क हादसे में दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों की मौत
  • देर रात को शादी फंक्शन से लौट रहे थे वापस, मिली दर्दनाक मौत

बाराबंकी। यूपी बाराबंकी जनपद में देर रात एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते समय तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। घटनास्थल पर दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

तीनों लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। और एक ही बाइक पर सवार थे। जांच में कि मृतकों की पहचान दुंदीपुर गांव के निवासियों के रूप में हुई है। इसमें दस साल का शिवांश और उसका 17 साल का भाई सचिन व गांव के ही युवक सोनू के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर हुई मौत

दरअसल, शनिवार रात एक बजे तीनों युवक लखनऊ के नगराम बहरौली में एक शादी समारोह से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी बीच लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के लोनीकटरा कस्बे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके कुचल कर फरार हो गया।

प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की स्पीड काफी तेज थी। जिस वजह से घटनास्थल पर तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। फिर मौजूद लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी पर सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवारों को हादसे की जानकारी दी। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

लोनीकटरा इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद शुक्ला के मुताबिक़,  इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके साथ ही अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी ड्राइवर और ट्रक की तलाश की जा रही है।

बताया कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अक्सर इस तरह की मामले समाने आते है कि तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रहे वाहनों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो जाते हैं। इन घटनाओं मे ज्यादातर ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में पाए जाते हैं। फिलहाल जांच जारी है।

Related posts

इंटरनेट कंपनियों के लिए लागू हुआ डिजिटल मार्केट एक्ट, नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा ग्लोबल रेवेन्यू के दस फीसदी तक जुर्माना

Aman Sharma

जहरीली धुंध से घुटा दिल्ली का दम, एनजीटी ने दिल्ली सरकार-केंद्र को लताड़ा

shipra saxena

राबड़ी ने नीतीश पर दागा सवाल, क्या मर चुकी है नीतीश की अतंरात्मा?

Vijay Shrer