featured देश भारत खबर विशेष

मोदी सरकार के बेमिसाल 3 साल

MODI 3 YEAR2 2 मोदी सरकार के बेमिसाल 3 साल

कड़े कानून के जरिए बदलाव की ओर
मोदी सरकार को कुछ अहम और रोचक पहलू भी रहे हैं। जैसे कुछ बड़े और कड़े फैसलों की वजह सरकार पर कई बार विपक्ष ने संगीन आरोप भी लगाए हैं। जैसे कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर नोटबंदी का बड़ा और कड़ा फैसला। आंतकवाद के मोर्चे पर सर्जिकल स्ट्राइक पर विरोधियों को करारा जबाब देना। बहु प्रतीक्षित नामी प्रॉपर्टी पर कड़ा कानून अमल में लाना। कई दशकों से अधूरी पड़ी ओरओपी की मांग को पूरा की मांग को पूरा करना। जीएसटी जैसे बड़े कानून को आखिरकार लम्बी लड़ाई के बाद पारित कराना।

c4503505 bb60 41a2 808d a6d927409cee मोदी सरकार के बेमिसाल 3 साल

आम जनता के हितों का रखा ध्यान
इन कड़े फैसलों के साथ ही जनता की सुविधाओं और विकास को लेकर भी मोदी सरकार ने कई बड़े काम किए हैं। निचले तबके के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया। तकरीबन 28 करोड़ गरीब जनता के खाते बैंकों में खुले। मेक इन इंडिया जैसे बड़ी परियोजना के लिए पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के तहत गरीबों को आसान ऋण उपलब्ध भी कराया है। आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सस्ती दवाओं के साथ हर गरीब वर्ग के लोगों के पास रहने के लिए सर पर एक छत की भी बड़ी योजना जनता के बीच लाकर मोदी ने विकास के साथ बदलाव का नया आयाम जोड़ दिया।

कालेधन और भ्रष्टाचार पर कसी नकेल
बीते 3 सालों में विजन और विकास को लेकर चले पीएम मोदी और एनडीए सरकार के ऊपर किसी तरह के भ्रष्टाचार के कोई आरोप अभी तक नहीं लगे हैं। कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जागरूकता के चलते कई बड़े सरकारी नौकरियों में ग्रेड 3 और ग्रेड 4 की सेवाओं में इंटरव्यू को ख्तम कर दिया है। इसके साथ ही कोयला, स्पेक्ट्रम, एफ. एम. नीलामियों पारदर्शिता लाई है। देश में विकास की नीति में अहम बदलाव लाकर मोदी सरकार ने एक नई इबारत लिखी है। जीएसटी के लागू होने से पूरे देश में पूरे देश में एक समान कर व्यवस्था लागू हुई है।

विदेशों से लेकर देश तक रखा सबका ध्यान
इसके साथ ही मोदी सरकार ने विदेशी जमीन पर फंसे भारतीय के साथ ही सूखे की मार झेल रहे देश के कई हिस्सों में जल संसाधनों को उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही समाज की मूल धारा से दूर हो चुके दिव्यांगजनों को स्वलम्बी बनने के लिए बड़ा मार्ग दिखाया है। इन सब के साथ देश में स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी का विजन सबसे कारगर रहा है। इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान को चला कर गांवों में शौच के लिए शौचालय के साथ शहरी इलाकों में भी इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया है। इसके साथ ही सरकार ने देश में चल रहे वीआई पी कल्चर को भी खत्म कर सभी को एक समान ला कर खड़ा कर दिया है।

Related posts

मंत्री के बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए आदेश हुआ जारी

piyush shukla

CBSE: बोर्ड के लिए नई स्कीम का किया ऐलान, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

Saurabh

संजय अग्रवाल ने किया अपनी नई पार्टी का ऐलान

Samar Khan