featured जम्मू - कश्मीर देश

तीसरा आतंकी मारा गया, वभूरा में भी शुरू हुई मुठभेड़

encounter pics तीसरा आतंकी मारा गया, वभूरा में भी शुरू हुई मुठभेड़

देर रात दोनों जगहों पर मुठभेड़ जारी रही, सुरक्षा बलों ने घेरा क्षे़त्र

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। बारामुला में सुबह से चल रही मुठभेड़ में देर रात तीसरे आतंकी को भी सुरक्षा बलों ने ढे़र कर दिया है। सुरक्षा बलों ने आसपास क्षेत्र को खंगंालना शुरू कर दिया हैै। तीन आतंकियों के मारे जाने की पुलिस ने पुष्टि की है और कहा कि अन्य जगह वभूरा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। अभी तक मुठभेड़ को समाप्त नहीं किया गया है और सुबह दोबारा बारीकी से क्षे़त्र की छानबीन होगी। संभावना है कि वभूरा में आतंकी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो सकते हैं।

मेजर और दो एसपीओ हुए हैं घायल
आतंकियों ने सेना के एक मेजर और दो एसपीओ को घायल किया हैं। गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि आतंकी एक घर में छिपे हैं। सुरक्षा बलों का काफिला आतंकियों के छिपे ठिकाने तक पहुंच गया। आतंकियों ने घर से फायरिंग की और बाद में पेड़ों की आड़ में गोलियां चलानी शुरू कर दी। आतंकी गोलियों से सेना का मेजर घायल हो गया। उसे तुरंत 22 आरआर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों एसपीओ को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने एहतियात बरतकर लोगों को घरों से निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

Pradeep sharma

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जीएसटी पर ली व्यापारियों की क्लास

Rani Naqvi

महाराष्ट्र में भी आया ‘संकट’ का भूचाल, भाजपाई बनने की फिराक में चार विधायकों का इस्तीफा

bharatkhabar