Breaking News featured देश मनोरंजन

खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ला रहे हैं PUB-G का ऑप्शन FAU-G

akshay खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ला रहे हैं PUB-G का ऑप्शन FAU-G
  • भारत खबर || मुंबई

भारत सरकार ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए पब्जी समेत 118 चीनी एप्स को बंद कर दिया है जिससे भारत में लाखों दीवानों के दिलों पर गंभीर चोटें लगी हैं और वह परेशान से दिख रहें है। हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा होने का मुद्दा जब सामने आया तो वह बिल्कुल खामोश हो गए। पब्जी खेलने वाले लोगों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब एक नया गेम लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है FAU-G

अपने ट्विटर हैंडल पर अक्षय कुमार ने लिखा है कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए ऐक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद गर्व हो रहा है। मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।’

 पिछले दिनों बैन किए गए थे 118 मोबाइल ऐप

बताते चलें कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच सरकार ने तीसरी बार चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है। इस बार लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार की तरफ से इससे पहले 59 ऐप को बैन किया था जिसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था। इसके बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था।

बॉलीवुड के खतरो के खिलाडी अक्षय कुमार एक्शन फिल्मों के तो माहिर है ही साथ ही साथ हुई इमोशनल और  रोमांटिक फिल्मों के भी बादशाह है दर्जनों सुपर डुपर हिट फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार अब कुछ नई फिल्मों में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आए थे। वहीं, आने वाले समय में उनके पास कई फिल्में हैं। इनमें ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘अतरंगी रे’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Related posts

पाकिस्तान को कम आंकना सही नहीं- कोहली

Pradeep sharma

बच्चे के गाने के फैन हुए हिमेश रेशमिया

kumari ashu

ईरान के हत्थे चढ़ा सुलेमानी का हत्यारा, अमेरिका के जासूस को मिलेगी खौंफनाक सजा..

Mamta Gautam